Edited By Swati Sharma, Updated: 04 Apr, 2025 02:06 PM

Aurangabad Road Accident: बिहार के औरंगाबाद जिले में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां पर एक अनियंत्रित ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो (Two People Died in Road Accident) गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप...
Aurangabad Road Accident: बिहार के औरंगाबाद जिले में गुरुवार को भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां पर एक अनियंत्रित ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो (Two People Died in Road Accident) गई, जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
कार के उड़े परखच्चे
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र के नवीनगर अंबा मुख्य पथ स्थित पाढी मोड़ के पास की है। मृतकों की पहचान नबीनगर के चंद्रगढ़ निवासी शंकर ठाकुर के 28 वर्षीय बेटे रविकांत कुमार और सीता चंद्रवंशी के 28 वर्षीय बेटे अखिलेश कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गांव के युवकों द्वारा देव छठ मेला में फ्री में चाय और पानी का स्टॉल लगाया था। तीनों युवक भी श्रद्धालुओं की सेवा करने के लिए देव घाट जा रहे थे तभी पाढी मोड़ के पास एक ट्रक ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, घटना के बाद ट्रक चालक मौके पर फरार हो गया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। घायल युवक की पहचान मोनू प्रताप सिंह के रूप में हुई है। घायल युवक को पीएमसीएच रेफर किया गया है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है।