"बिहार में NDA मजबूत, CM नीतीश के नेतृत्व में लड़ेंगे विधानसभा चुनाव", भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने किया साफ

Edited By Swati Sharma, Updated: 17 Jan, 2025 12:17 PM

hussain said we will fight the 2025 elections under the leadership of nitish

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की एकजुटता को लेकर जारी अटकलों को विराम लगाते हुए गुरूवार को कहा कि प्रदेश में राजग काफी मजबूत है और मुख्यमंत्री नीतीश...

सुपौल: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की एकजुटता को लेकर जारी अटकलों को विराम लगाते हुए गुरूवार को कहा कि प्रदेश में राजग काफी मजबूत है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा। 

'बिहार में चुनावी माहौल का आगाज'

हुसैन ने गुरूवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बिहार में चुनावी माहौल का आगाज हो गया है। प्रदेश में राजग का गठबंधन बहुत ही मजबूत है। मुख्यमंत्री बिहार में प्रगति यात्रा पर है और बिहार प्रगति की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा और चुनाव के बाद फिर से नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री होंगे।  भाजपा नेता ने राष्ट्रीय जनता दल की चर्चा करते हुए कहा कि जब तक लालू प्रसाद यादव जी है तब तक राष्ट्रीय जनता दल है। उनके बाद यह दल टुकड़ों में बंट जाएगा । राजद के घर में फूट पड़ी हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पुन: महागठबंधन में लाने के मामले में लालू परिवार में मतभेद नहीं है। कोई कहता है नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खुला है तो कोई कहता दरवाजा बंद है। सभी अपनी साख बढ़ाने के लिए नीतीश कुमार जी पर तरह तरह के बयान दिए जा रहे है ।           

'केजरीवाल ने सत्ता का भरपूर दुरुपयोग किया'

विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर चर्चा करते हुए हुसैन ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को थोड़ी अधिक सीटें क्या मिल गई वे इतराते हुए नशे में चूर हो गए। परिणाम यह हुआ कि हरियाणा और महाराष्ट्र में भाजपा को जीत मिली है। आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वे आम आदमी कभी नहीं थे  वे पति-पत्नी तो गजेटेड अफसर थे। दिल्ली की जनता को आम आदमी कहकर गुमराह कर सत्ता हथिया ली। केजरीवाल ने सत्ता का भरपूर दुरुपयोग किया। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने सत्ता पाकर अपनी खांसी तो ठीक कर ली लेकिन दिल्ली की जनता को खांसने के लिए मजबूर कर दिया । प्रेस वार्ता में भाजपा कि जिला अध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव और पूर्व जिला अध्यक्ष नागेन्द्र नारायण ठाकुर भी मौजूद थे। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!