बिहार से महाकुंभ जाने वालों के लिए जरूरी खबर: 13 ट्रेनें रद्द, 9 के रूट में बदलाव

Edited By Ramanjot, Updated: 19 Feb, 2025 10:53 AM

important news for those going to maha kumbh from bihar

अगर आप Mahakumbh 2025 के लिए यात्रा की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। रेलवे ने Bihar से गुजरने वाली 13 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि 9 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है।

पटना: अगर आप Mahakumbh 2025 के लिए यात्रा की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। रेलवे ने Bihar से गुजरने वाली 13 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि 9 ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। रेलवे ने technical reasons का हवाला देते हुए यह निर्णय लिया है, जिससे कई यात्रियों को असुविधा हो सकती है।

इन ट्रेनों का परिचालन हुआ रद्द

पूर्व मध्य रेलवे के Chief Public Relations Officer (CPRO) सरस्वती चंद्र ने बताया कि Vikramshila Express, Purushottam Express और Netaji Express समेत 13 ट्रेनों को cancel कर दिया गया है। प्रमुख ट्रेनों की सूची इस प्रकार है:

  • नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12802) – 21 फरवरी तक रद्द
  • बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस (22308) – 19 फरवरी को रद्द
  • जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस (18102) – 19 फरवरी को रद्द
  • आनंद विहार-मधुपुर एक्सप्रेस (22466) – 19 फरवरी को रद्द
  • अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस (19483) – 19 एवं 21 फरवरी को रद्द
  • इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस (22911A) – 20 फरवरी को रद्द
  • आगरा कैंट-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस (20976) – 20 फरवरी को रद्द
  • बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस (12308) – 20 और 21 फरवरी को रद्द
  • कालका-हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस (12312) – 21 फरवरी तक रद्द
  • जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस (18310) – 20 एवं 21 फरवरी को रद्द
  • नई दिल्ली-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस (12368) – 21 फरवरी तक रद्द
  • बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस (19484) – 21 एवं 23 फरवरी को रद्द

इन ट्रेनों के रूट में हुआ बदलाव

इसके अलावा, कुछ ट्रेनों के route change किए गए हैं। नए मार्ग के अनुसार ट्रेनें Manikpur-Prayagraj Chheoki-Zeevnathpur-Varanasi-Jaunpur-Aunrihar के रास्ते से गुजरेंगी। प्रभावित ट्रेनों की सूची:

  • लोकमान्य तिलक-जयनगर एक्सप्रेस (11061) – 28 फरवरी तक बदले हुए रूट से
  • जयनगर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस (11062) – 27 फरवरी तक
  • पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस (11033) – 19 एवं 26 फरवरी को
  • दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस (11034) – 21 से 28 फरवरी तक
  • दिल्ली-कामाख्या एक्सप्रेस (15657) – 21 फरवरी तक
  • आनंद विहार-कामाख्या एक्सप्रेस (12506) – 21 फरवरी तक
  • बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस (15633) – 19 फरवरी को

यात्रा से पहले चेक करें रेलवे अपडेट

अगर आप Train Ticket Booking कर चुके हैं तो अपनी यात्रा से पहले IRCTC Official Website या Railway Inquiry App पर अपडेट जरूर चेक करें। Indian Railway Updates के अनुसार, तकनीकी कारणों से यह बदलाव किए गए हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी हो सकती है। अगर आप Kumbh Mela 2025 या अन्य किसी यात्रा पर जा रहे हैं तो समय रहते अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक करें ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!