"बिहारियों का मताधिकार छीन रही BJP", पप्पू यादव का ऐलान- 9 जुलाई को विशेष गहन पुनरीक्षण के विरोध में करेंगे ‘बिहार बंद'

Edited By Swati Sharma, Updated: 05 Jul, 2025 03:43 PM

bjp is snatching the voting rights of biharis pappu yadav

Bihar Politics: बिहार में पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) चुनाव आयोग के माध्यम से बिहारियों का मताधिकार छीनने की कोशिश कर रही है और वह इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।...

Bihar Politics: बिहार में पूर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) चुनाव आयोग के माध्यम से बिहारियों का मताधिकार छीनने की कोशिश कर रही है और वह इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। पप्पू यादव ने शुक्रवार को यहां मीडियाकर्मियों से कहा कि चुनाव आयोग अपनी विश्वसनीयता खो चुका है और वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) संगठन की तरह व्यवहार कर रहा है।

विशेष गहन पुनरीक्षण के विरोध में ‘बिहार बंद' करेंगे- Pappu Yadav
पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस के इशारे पर ही संवैधानिक संस्था चुनाव आयोग ने अगले विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बिहार में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण की कवायद शुरू की है, जो गरीबों, पिछड़ों और दलितों को उनके मताधिकार से वंचित करने की उसकी नापाक साजिश को दर्शाता है। सांसद ने कहा कि वह और उनके समर्थक नौ जुलाई को राज्य में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के विरोध में ‘बिहार बंद' करेंगे। उन्होंने धमकी दी कि नौ जुलाई को उनके समर्थक आयोग के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय का कामकाज भी ठप कर देंगे। उन्होंने कहा कि वह बिहार के लोगों के मताधिकार की रक्षा के लिए अपनी जान तक कुर्बान करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 326 में देश के लोकतांत्रिक ढांचे में लोगों को मताधिकार देने का प्रावधान है और किसी भी हालत में इसे छीना नहीं जाना चाहिए।

लोगों के मताधिकार की किसी भी कीमत पर रक्षा की जानी चाहिए-  Pappu Yadav
पूर्णिया सांसद ने कहा कि नोटबंदी देश के गरीबों को परेशान करने की कोशिश थी और अब विशेष गहन पुनरीक्षण इसी तरह की कोशिश है, जिसका उद्देश्य लोगों को उनके मताधिकार से वंचित करके परेशान करना है। उन्होंने कहा कि आश्चर्य की बात है कि बिहार के करोड़ों लोग जो अबतक मतदान करते रहे हैं, उन्हें फिर से यह साबित करने के लिए बाध्य किया जा रहा है कि वे सही में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की पात्रता रखते हैं। सांसद ने कहा कि वह चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती देने के लिए पटना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे। उन्होंने कहा कि वह मतदाता सूची में संशोधन के खिलाफ कांग्रेस के संघर्ष में पूरी तरह से उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि लोगों के मताधिकार की किसी भी कीमत पर रक्षा की जानी चाहिए। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!