Edited By Swati Sharma, Updated: 05 Mar, 2025 12:16 PM

Bettiah Crime News: बिहार (Bihar Crime News) के बेतिया जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक इंटर की छात्र की निर्मम हत्या (Student Murder) कर दी गई। वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस मामले में पुलिस ने...
Bettiah Crime News: बिहार (Bihar Crime News) के बेतिया जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक इंटर की छात्र की निर्मम हत्या (Student Murder) कर दी गई। वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।
इंटर का छात्र था दिव्यांशु
जानकारी के मुताबिक, घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आईटीआई स्थित आरडी लाइब्रेरी के पास की है। मृतक छात्र की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पूर्वी करगहिया गांव निवासी राजकिशोर दास के पुत्र दिव्यांशु कुमार (17 वर्षीय) के रूप में हुई है। दिव्यांशु इंटर का छात्र था। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले दिव्यांशु के साथ मारपीट की और फिर चाकू को सीने के आर-पार कर दिया। छात्र को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई प्रियांशु कुमार ने बताया कि मेरा भाई घर आ रहा था तभी आरडी लाइब्रेरी के पास कुछ लड़कों ने उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। घटना के समय दिव्यांशु ने मुझे फोन कर कहा कि भैया, कुछ लड़के मार रहे हैं। इसके बाद जब मैं वहां पर पहुंचा तो सभी युवक उसके साथ मारपीट कर रहे थे। एक युवक ने मेरे भाई के पीठ में चाकू घोंप दिया।
जांच में जुटी पुलिस।। Bihar Police
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। वहीं, देर रात हुई इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।