Edited By Ramanjot, Updated: 03 Apr, 2025 11:40 AM

बताया जा रहा है कि खगड़िया जिले का रहने वाला उमा रंजन पासवान बेगूसराय में अपने ससुराल आया था। वहीं इस दौरान उसने घर में घुसकर अपनी चचेरी साली के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। इस घिनौनी वारदात के बाद सहमी हुई पीड़िता ने परिजनों को घटना की जानकारी...
Bihar Crime: बिहार के बेगूसराय जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां ससुराल पहुंचे जीजा ने अपनी साली के साथ दुष्कर्म किया। हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल दोनों की मेडिकल जांच कराने के बाद पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है है।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के बलिया थाना क्षेत्र के एक गांव की है। बताया जा रहा है कि खगड़िया जिले का रहने वाला उमा रंजन पासवान बेगूसराय में अपने ससुराल आया था। वहीं इस दौरान उसने घर में घुसकर अपनी चचेरी साली के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया। इस घिनौनी वारदात के बाद सहमी हुई पीड़िता ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने तुरंत बलिया थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई।
आरोपी से पूछताछ कर रही पुलिस
वहीं पुलिस ने तुंरत कार्रवाई करते हुए आरोपी जीजा उमा रंजन पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। बलिया थाना की सब इंस्पेक्टर निशा कुमारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि युवक ने घर में घुसकर एक युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।