Edited By Ramanjot, Updated: 13 Feb, 2025 11:46 AM

Bihar News: पूरा मामला रोहतास के दरीगाव थाने क्षेत्र का है, जहां कदिरगंज के अलावल खान मकबरा के पास स्थित कब्रिस्तान के कब्र से अवैध शराब बरामद हुई है। पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग कदिरगंज के अलावल खान मकबरा के पास स्थित कब्रिस्तान में शराब छुपा कर...
Bihar News: बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban) के बावजूद तस्कर शराब की तस्करी करने का कोई मौका नहीं छोड़ते। वह तस्करी करने के लिए कई तरह के तरीके अपनाते हैं। अब तस्करों ने शराब की तस्करी के लिए हैरान कर देने वाला तरीका ढूंढ लिया है। दरअसल, बिहार के रोहतास (Rohtas) में कब्र से शराब की खेप बरामद हुई है, जिसे देखकर पुलिस (Bihar Police) भी हैरान रह गई।
पूरा मामला रोहतास के दरीगाव थाने क्षेत्र का है, जहां कदिरगंज के अलावल खान मकबरा के पास स्थित कब्रिस्तान के कब्र से अवैध शराब बरामद हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग कदिरगंज के अलावल खान मकबरा के पास स्थित कब्रिस्तान में शराब छुपा कर रखे हुए हैं। सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो धंधेबाज फरार हो गए। वहीं छानबीन के दौरान पुलिस को पुराने कब्र में छिपाकर रखी शराब की बोरी रखी बरामद हुई है।
पुलिस ने लगभग 50 लीटर से अधिक देशी महुआ शराब जब्त की है। इसके बाद मामले दर्ज कर जांच में जुट गई है। बता दें कि 2 साल पहले भी इस इलाके में कब्रिस्तान से ही शराब बरामद हुआ था