Bihar Rain Alert Today: बिहार में फिर सक्रिय हुआ मानसून, कई जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट

Edited By Ramanjot, Updated: 16 Jul, 2025 08:22 AM

monsoon weather bihar

बिहार में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहावना बना हुआ है।

Bihar Rain Alert: बिहार में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में पिछले दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहावना बना हुआ है। खासकर राजधानी पटना और उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार को बादलों की गर्जना के साथ तेज बारिश दर्ज की गई। वहीं मौसम विभाग ने Orange Alert in Bihar, Heavy Rainfall Forecast, और Lightning Alert Bihar जैसे अलर्ट जारी कर दिए हैं।

दक्षिण बिहार में बन गया है निम्न दबाव का केंद्र

मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दक्षिण बिहार में Low Pressure Area Over Bihar बन गया है, जिसका असर अब पूर्वी हिस्सों पर भी पड़ने लगा है। यह प्रणाली बुधवार तक बिहार से होते हुए Eastern Uttar Pradesh Weather Impact की ओर बढ़ जाएगी।

इसके चलते Kaimur और Rohtas districts में Very Heavy Rainfall in Bihar की आशंका जताई गई है, जबकि Aurangabad, Arwal, Jehanabad, Nalanda, Sheikhpura, Lakhisarai, Jamui और Banka जिलों में कुछ स्थानों पर Heavy Rain Alert in South Bihar जारी किया गया है।

इन जिलों में जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट

बिहार के 20 से अधिक जिलों में बुधवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इनमें शामिल हैं:
Saran, Samastipur, Vaishali, Rohtas, Aurangabad, Arwal, Jehanabad, Gaya, Nalanda, Nawada, Sheikhpura, Lakhisarai, Jamui, Banka, Bhagalpur, Munger, Begusarai, Khagaria, Saharsa, Madhepura और Darbhanga।

इन क्षेत्रों में Moderate to Heavy Rainfall with Thunderstorm in Bihar की संभावना है।

पटना में बारिश से तापमान में गिरावट

राजधानी पटना में मंगलवार को दिनभर बादल छाए रहे और दो बार बारिश हुई। दोपहर एक बजे तेज बारिश हुई और शाम को हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई। Patna Weather Today में अधिकतम तापमान गिरकर 31.8°C, और न्यूनतम 26.0°C दर्ज किया गया। बीते 24 घंटे में पटना में 5 mm Rainfall Recorded किया गया है।

अगले दो दिन भी बारिश के आसार

Monsoon Forecast for Patna के अनुसार अगले दो दिनों तक यानि Wednesday & Thursday Weather in Bihar, रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी समेत आसपास के जिलों में अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है। हालांकि बारिश के बाद पटना के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति भी देखने को मिली।

ठनका गिरने की चेतावनी

IMD Lightning Alert के अनुसार, बुधवार को South-West और North-West Bihar districts में तेज हवा और Thunderstorm with Lightning in Bihar की आशंका जताई गई है। मंगलवार को भी राज्य के 15 जिलों में मध्यम से लेकर भारी बारिश दर्ज की गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!