3 साल का रिलेशन... झांसा देकर बनाता रहा शारीरिक संबंध, लड़की ने शादी के लिए बोला तो कर दिया ये कांड

Edited By Ramanjot, Updated: 10 Feb, 2025 05:48 PM

man kept having physical relations for 3 years and now he did this scandal

जानकारी के अनुसार, मामले जिले के महुआ थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि पीड़िता अपने ननिहाल में रहती है और पिछले तीन साल से उसका प्रेम प्रसंग अफरोज नाम के युवक के साथ चल रहा था। पीड़िता ने आरोप लगाया कि बताया कि अफरोज ने शादी का झांसा देकर उसके...

Bihar Crime: बिहार के वैशाली जिले (Vaishali News) में एक युवक ने शादी (Marriage) के लिए दबाव बनाने पर युवती की बेरहमी पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। दरअसल, दोनों पिछले तीन साल से रिलेशनशिप (Relationship) में थे। इस दौरान लड़का शांदी का झांसा देकर यौन शोषण करता रहा, लेकिन जब लड़की ने शादी के लिए कहा तो युवक ने उसकी पिटाई कर दी। 

दो बार तुड़वाई शादी 
जानकारी के अनुसार, मामले जिले के महुआ थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि पीड़िता अपने ननिहाल में रहती है और पिछले तीन साल से उसका प्रेम प्रसंग अफरोज नाम के युवक के साथ चल रहा था। पीड़िता ने आरोप लगाया कि बताया कि अफरोज ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। युवती ने बताया कि मेरी पहली शादी नानी ने तय की थी, जिसे अफरोज ने तुड़वा दिया। नानी के निधन के बाद जब दूसरी बार शादी तय हुई, तो वह रिश्ता भी उसने तोड़ दिया।

शरीर पर मारपीट के गंभीर निशान
वहीं अब जब युवती ने अफरोज पर शादी का दबाव बनाया तो उसने बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके शरीर पर मारपीट के गंभीर निशान हैं। फिलहाल पीड़िता का इलाज चल रहा है। पीड़िता ने 5 फरवरी को हाजीपुर महिला थाना और महुआ थाने में शिकायत दर्ज कराई। लेकिन महिला थाने की पुलिस ने आरोपी को पकड़कर फिर छोड़ दिया।  वहीं महुआ थाना अध्यक्ष सुभाष प्रसाद ने बताया कि थाने में आवेदन मिला है और पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!