Sex racket exposed: नौकरी का झांसा देकर लड़कियों से देह-व्यापार करवाते थे पति-पत्नी, महाकुंभ गए तो पीछे से फूट गया पाप का घड़ा

Edited By Swati Sharma, Updated: 10 Feb, 2025 02:16 PM

prostitution racket busted in patna three girls freed

Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा (Sex racket exposed) किया। दरअसल, पटना पुलिस ने एक मकान में छापेमारी कर तीन युवतियों को मुक्त करवाया है। बताया जा रहा है कि इस सेक्स रैकेट को एक पति-पत्नी चलाते थे।...

Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा (Sex racket exposed) किया। दरअसल, पटना पुलिस ने एक मकान में छापेमारी कर तीन युवतियों को मुक्त करवाया है। बताया जा रहा है कि इस सेक्स रैकेट को एक पति-पत्नी चलाते थे। वह नौकरी का झांसा देकर लड़कियों को लेकर आते थे और फिर उनको होटलों में भेजकर धंधा करवाते थे।

पिछले 2 महीनों से दंपति के कब्जे में थी लड़कियां 

जानकारी के मुताबिक, मामला कदमकुआं थाना क्षेत्र का है। यहां पुलिस ने छापेमारी कर एक नाबालिग समेत 3 लड़कियों को मुक्त करवाया है। ये लड़कियां घर से भागी हुई थीं और पिछले दो महीनों से दंपति के कब्जे में थी। एक लड़की कदमकुआं, दूसरी मधेपुरा और तीसरी आरा की रहने वाली है। इनसे जबरदस्ती देह-व्यापार कराया जा रहा था। सूत्रों ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस ने पटना के खासमहल में छापेमारी की। इस दौरान तीन लड़कियों को मुक्त करवाया है। हालांकि, पुलिस इस दौरान गैंग के सरगना आदित्य आनंद उर्फ अमन और उसकी पत्नी को पकड़ नहीं सकी, क्योंकि वह पहले से ही फरार हो गए थे। 

जल्द ही आरोपी पति-पत्नी को किया जाएगा गिरफ्तार-  थानाध्यक्ष 

कदमकुआं के थानाध्यक्ष राजीव कुमार (Bihar Police) ने बताया कि पूछताछ में पता चला है कि दोनों पति-पत्नी महाकुंभ स्नान के लिए गए हैं। फिलहाल पुलिस उनकी तलाश कर रही है और जल्द ही आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एक युवती ने बताया कि वह दिसंबर में अपने घर से भागकर पटना जंक्शन आई थी। इस दौरान उसकी मुलाकात आदित्य आनंद से हुई। उसने नौकरी का झांसा देकर उसको खासमहल स्थित फ्लैट पर चलने के लिए कहा और फिर जबरदस्ती उसे देह-व्यापार के दलदल में धकेल दिया। पति-पत्नी जब महाकुंभ  गए तो बंधक बनी एक नाबालिग ने किसी तरह अपने घरवालों को फोन करके पूरी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस द्वारा खासमहल में छापेमारी की गई और तीनों लड़कियों को मुक्त करवाया गया।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!