Edited By Ramanjot, Updated: 06 Apr, 2025 06:02 PM

जानकारी के अनुसार, मामला बेतिया के मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के एक गांव का है। अपहृत महिला के पति ने थाने में दिए आवेदन में बताया कि बीते 21 मार्च को हम अपने माता-पिता के साथ खेत में काम कर रहे थे। वहीं जब घर पहुंचा तो पता चला कि कोई मेरी पत्नी और दो...
Bihar News: बिहार के बेतिया जिले से सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां शादीशुदा महिला अपने दो वर्ष के बच्चे के साथ घर से गायब हो गई। वहीं महिला के पति ने थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें उसने गांव के ही युवक पर अपहरण का आरोप लगाया है। दरअसल, पति अपने माता-पिता के साथ खेत में काम कर रहा था, जब वह घर पहुंचा तो पत्नी और बच्चा गायब थे। इधर, पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार, मामला बेतिया के मैनाटांड़ थाना क्षेत्र के एक गांव का है। अपहृत महिला के पति ने थाने में दिए आवेदन में बताया कि बीते 21 मार्च को हम अपने माता-पिता के साथ खेत में काम कर रहे थे। वहीं जब काम करके घर पहुंचा तो पता चला कि कोई मेरी पत्नी और दो वर्ष के लड़के को एक टेंपो में बैठाकर ले गया है। इसके बाद पति ने अपने ससुराल रखई रत्नपुरा टोला में पहुंचकर पता किया तो पत्नी वहां भी नहीं मिली।
अब अपहृत महिला के पति ने थाने में आवेदन देकर शिकारपुर थाना क्षेत्र के रखही निवासी रामजी साह कानू को नामजद किया है। उसका कहना है कि रामजी साह कानू द्वारा मेरी पत्नी का अपहरण किया गया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।