Edited By Ramanjot, Updated: 07 Apr, 2025 06:19 PM

‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन' को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक ऐसी व्यवस्था बना दी है, जिसमें देश को पांच प्रतिशत आबादी चला रही है और 10-15 लोग पूरे कॉरपोरेट जगत को नियंत्रित कर रहे हैं। कांग्रेस नेता ने...
Patna News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी “बिहार में अपनी गलतियों से सबक ले रही है”, जहां पार्टी दलितों के सशक्तीकरण के जरिए सर्वांगीण विकास लाने में पिछड़ गयी थी। लोकसभा में विपक्ष के नेता राज्य की राजधानी में एक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। यह सम्मेलन राज्य में महत्वपूर्ण विधानसभा चुनावों से कुछ महीने पहले हो रहा है जिसमें कांग्रेस, राजद और वाम दलों के साथ गठबंधन करके, मजबूत सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से मुकाबला करेगी।
"हम अपनी गलतियों से सीखकर आगे बढ़ेंगे"
‘संविधान सुरक्षा सम्मेलन' को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक ऐसी व्यवस्था बना दी है, जिसमें देश को पांच प्रतिशत आबादी चला रही है और 10-15 लोग पूरे कॉरपोरेट जगत को नियंत्रित कर रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, “कांग्रेस में मैं यह स्वीकार करने वाला पहला व्यक्ति हूं कि हमने बिहार में उस उत्साह के साथ काम नहीं किया, जैसा हमें करना चाहिए था। लेकिन हम अपनी गलतियों से सीखकर आगे बढ़ेंगे। हमारी पार्टी और जिस गठबंधन का हम हिस्सा हैं, वह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों के उत्थान के लिए प्रयास करेगा।” राज्य में 1990 के दशक की मंडल लहर के साथ उनकी पार्टी का पतन शुरू हुआ था। उन्होंने कहा, “हमने हाल ही में कुछ ऐसा किया जो भले ही बहुत अच्छा न रहा हो लेकिन फिर भी महत्वपूर्ण था। हमने जिला कांग्रेस समितियों का पुनर्गठन किया। पहले इनमें से दो तिहाई का नेतृत्व उच्च जातियों के पास था। अब इनमें से दो तिहाई का नेतृत्व वंचित जातियों के पास है। यह संगठन के लिए (राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन) खरगे जी और मेरे द्वारा दिए गए स्पष्ट निर्देशों के अनुरूप है।”
"बिहार एक बार फिर बदलाव का उत्प्रेरक बनेगा"
राहुल गांधी ने दावा किया कि बिहार स्वतंत्रता संग्राम से लेकर महान राजनीतिक परिवर्तनों की भूमि रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान में राजग की राजनीति अरबपतियों के हितों का पोषण कर रही है। उन्होंने कहा, “हमें पूरा विश्वास है कि बिहार एक बार फिर बदलाव का उत्प्रेरक बनेगा।” चार महीने में राज्य के अपने तीसरे दौरे पर आए राहुल गांधी इससे पहले लगभग 150 किलोमीटर दूर बेगूसराय गए थे, जहां उन्होंने “पलायन रोको, नौकरी दो पद-यात्रा” में भाग लिया था। यह पदयात्रा बिहार की बेरोजगारी और पलायन की समस्या को उजागर करने के लिए पार्टी की छात्र और युवा शाखाओं की एक पहल थी। गांधी ने बेगूसराय में जनता को संबोधित नहीं किया, जो पार्टी की युवा शाखा के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार का गृह जिला भी है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष के साथ हालांकि वहां हजारों युवा समर्थक भी शामिल हुए, जिनमें से कई ने सफेद टी-शर्ट पहन रखी थी, जैसी कि राहुल कुछ साल पहले संपन्न “भारत जोड़ो यात्रा” के बाद से पहनते रहे हैं।