बिहार के नवादा में मॉब लिंचिंग, चोरी के शक में भीड़ ने 2 युवकों को बेरहमी से पीटा...एक की मौत, दूसरा घायल- Mob lynching in Nawada

Edited By Swati Sharma, Updated: 28 Feb, 2025 12:52 PM

mob lynching case in nawada one dead

Bihar Mob Lynching: बिहार में नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में चोरी (Robbery) के आरोप में  (Mob Lynching Case In Nawada) एक युवक की पीट-पीटकर हत्या (One Dead) कर दी गयी तथा एक अन्य युवक घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि बुधवार...

Bihar Mob Lynching: बिहार में नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में चोरी (Robbery) के आरोप में  (Mob Lynching Case In Nawada) एक युवक की पीट-पीटकर हत्या (One Dead) कर दी गयी तथा एक अन्य युवक घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि बुधवार की रात भगवानपुर गांव में दो लोग चोरी (Robbery) की नीयत से रविशंकर कुमार के घर में घुसे थे। इसी दौरान लोग जाग गए। ग्रामीणों ने दोनों युवकों को चोरी करते हुए पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने दोनों को पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान उनकी निशानदेही पर चोरी की कई सामान बरामद किए गए।

चार लोगों गिरफ्तार।। Four people arrested

सूत्रों ने बताया कि गुरुवार की सुबह ग्रामीण चोरी गए अन्य सामानों का पता लगाने के लिए दोनों को गांव से दूर बधार में ले गए और उनकी जमकर पिटाई की। दोनों जब गंभीर रूप से घायल हुए तो घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को भीड़ से छुड़ाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां एक युवक मृत्युंजय की मौत हो गई। दूसरा युवक प्रवेश कुमार गंभीर रूप से घायल है और उसका इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि चोर पकड़े जाने की खबर मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में ही एक युवक मृत्युंजय कुमार की मौत हो गई जबकि दूसरे घायल का इलाज चल रहा है। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार (Four people arrested) किया गया है। गिरफ्तार लोगों में राहुल कुमार, रवि रंजन कुमार ,पंकज कुमार और प्रभात कुमार शामिल है।      

12 स्वर्ण आभूषण और चांदी के नौ जेवर के सहित अन्य सामान बरामद

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नवादा सदर 2 (Sub-divisional Police Officer, Nawada Sadar 2) सुनील कुमार ने बताया कि डायल 112 पर सूचना मिली कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में चोरी के आरोप में दो युवकों को पकड़ कर रखा गया और पीटा जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मृत्युंजय कुमार की मौत हो गई। इस मामले में दस लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिक की दर्ज की गई है। इनमें से चार को गिरफ्तार किया गया। चोरी के मामले में 12 स्वर्ण आभूषण और चांदी के नौ जेवर के अलावा तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!