Edited By Swati Sharma, Updated: 25 Apr, 2025 04:56 PM

Samastipur Crime News: बिहार के समस्तीपुर जिले में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक, मामला...
Samastipur Crime News: बिहार के समस्तीपुर जिले में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
फोन आने के बाद घर से निकला था युवक
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के पूसा थाना क्षेत्र के मोरसंड पंचायत की पुनास गाछी का है। मृतक युवक की पहचान करपूरी ग्राम थाना क्षेत्र के पुनास गांव निवासी 28 वर्षीय गौतम कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गुरुवार देर शाम किसी का फोन आने के बाद गौतम घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। शुक्रवार सुबह कुछ लोग पुनास गांव के बगीचे में घूम रहे थे तभी उन्होंने युवक का शव वहां पर पड़ा हुआ देखा। इसके बाद पुलिस और परिजनों को सूचना दी गई।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतक युवक की चाची पंचायत की मुखिया ललिता देवी बताई जा रही है। वहीं, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कहीं और कर शव को यहां पर फेंका गया है।