BPSC: आंदोलन के बीच 6000 अभ्यर्थियों ने दिया बीपीएससी पीटी का री-एग्जाम, जानें कब आएगा रिजल्ट

Edited By Ramanjot, Updated: 04 Jan, 2025 04:59 PM

6000 candidates gave bpsc pt re exam amidst the agitation

आयोग ने शनिवार को बताया कि 13 दिसंबर 2024 को संपन्न हुई 70वीं पीटी के लिए कुल चार लाख 83 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से तीन लाख 24 हजार 298 छात्र परीक्षा में बैठे। उसने बताया कि पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर 13 दिसंबर को असामाजिक...

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (PT) रद्द करने की मांग को लेकर जारी आंदोलन के बीच आयोग ने दावा किया कि पटना के बापू केंद्र पर आज दुबारा हुई परीक्षा में करीब 6000 अभ्यर्थी शामिल हुए।

आयोग ने शनिवार को बताया कि 13 दिसंबर 2024 को संपन्न हुई 70वीं पीटी के लिए कुल चार लाख 83 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इनमें से तीन लाख 24 हजार 298 छात्र परीक्षा में बैठे। उसने बताया कि पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर 13 दिसंबर को असामाजिक तत्वों के उपद्रव के कारण परीक्षा बाधित हुई, जिसको ध्यान में रखते हुए केवल इस केंद्र की परीक्षा को रद्द किया गया था। इस केंद्र के लिए पुनर्परीक्षा की तिथि 04 जनवरी 2025 निर्धारित की गई थी।

आयोग ने बताया कि आज इस केंद्र पर आयोजित पुनर्परीक्षा के लिए 12 हजार 12 अभ्यर्थियों में से आठ हजार 111 छात्रों ने बीपीएससी की वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड किया तथा करीब 6000 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। बताया जा रहा है कि दोनों परीक्षा के रिजल्ट एक साथ जारी किए जाएंगे। संभावना है कि जनवरी माह के अंत तक यानि 25 से 30 जनवरी के बीचपीटी परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!