Edited By Harman, Updated: 02 Jan, 2025 08:33 AM
बिहार की राजधानी पटना में कड़ाके की ठंड और तापमान में गिरावट को देखते हुए पटना डीएम ने आज यानी गुरूवार से स्कूल की टाइमिंग में बदलाव करने का बड़ा फैसला लिया है। जारी आदेश के अनुसार विद्यालय का समय सुबह 9 बजे के बाद और शाम के 4:00 बजे के पहले तक ही...
पटना: बिहार की राजधानी पटना में कड़ाके की ठंड और तापमान में गिरावट को देखते हुए पटना डीएम ने आज यानी गुरूवार से स्कूल की टाइमिंग में बदलाव करने का बड़ा फैसला लिया है। जारी आदेश के अनुसार विद्यालय का समय सुबह 9 बजे के बाद और शाम के 4:00 बजे के पहले तक ही संचालित किये जाएंगे। यह आदेश पटना जिले में 2 जनवरी से 6 जनवरी तक प्रभावी रहेगा।
जारी आदेश में कहा गया कि पटना भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के तहत जिले के सभी निजी / सरकारी विद्यालयों (प्री-स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) में सभी कक्षाओं के लिए शैक्षणिक गतिविधियों पर पूर्वाह्न 09.00 बजे से पहले एवं अपराह्न 04.00 बजे के बाद प्रतिबंध लगाया गया है। सुबह में 9 बजे से पहले और शाम में 4 बजे के बाद शिक्षण कार्य नहीं होगा।
हालांकि प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं के लिए चलने वाली विशेष कक्षाओं और परीक्षाओं पर यह आदेश लागू नहीं होगा। ये विशेष कक्षाएं और परीक्षाएं पूर्व निर्धारित समयानुसार संचालित हो सकेंगी।