Edited By Ramanjot, Updated: 01 Dec, 2025 10:23 AM

NIA Raid in Bihar: खगड़िया जिले के मानसी थाने के SHO दीपक कुमार के मुताबिक, NIA टीम ने सुबह करीब 3 बजे सैदपुर गांव में एक घर पर छापा मारा और सर्च ऑपरेशन करीब पांच घंटे तक चला। SHO ने उस मामले के बारे में नहीं बताया जिसके सिलसिले में छापा मारा गया,...
NIA Raid in Bihar: नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (NIA) की एक टीम ने रविवार को बिहार में डाक विभाग पोस्टल डिपार्टमेंट (Postal Department) के एक रिटायर्ड अधिकारी के घर पर दिल्ली में इस महीने की शुरुआत में लाल किले के पास हुए ब्लास्ट के सिलसिले में छापा मारा।
सुबह करीब 3 बजे मारा छापा
खगड़िया जिले के मानसी थाने के SHO दीपक कुमार के मुताबिक, NIA टीम ने सुबह करीब 3 बजे सैदपुर गांव में एक घर पर छापा मारा और सर्च ऑपरेशन करीब पांच घंटे तक चला। SHO ने उस मामले के बारे में नहीं बताया जिसके सिलसिले में छापा मारा गया, लेकिन जिला पुलिस के सूत्रों ने बताया कि टीम 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए कार धमाके की जांच कर रही थी, जिसमें कम से कम 15 लोगों की जान चली गई थी।
NIA टीम ने जिस घर पर छापा मारा, वह रिटायर्ड ब्रांच पोस्टमास्टर अब्दुल हादी का था, जिन्होंने बाद में पत्रकारों से बात की। हादी ने कहा, "हम अच्छे लोग हैं और जब NIA के लोग सुबह-सुबह हमारे घर में घुसे तो हम हैरान रह गए। हमें नहीं पता कि वे यहां क्यों आए। मेरे परिवार का कोई भी सदस्य कभी किसी भी तरह के पुलिस केस में शामिल नहीं रहा है।" उन्होंने दावा किया, "पूरे घर में तोड़फोड़ की गई। मेटल डिटेक्टर की मदद से हर कोने को स्कैन किया गया। रेडिंग टीम ने मोबाइल फोन चेक किए। परिवार की महिला सदस्य परेशान हैं। यह टॉर्चर है।