Edited By Ramanjot, Updated: 01 Feb, 2025 10:49 AM
Budget 2025: वित्त मंत्री ने बजट के दिन यह साड़ी पहनकर मधुबनी आर्ट के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया है। बता दें कि निर्मला सीतारमण ने जो साड़ी पहनी है वो पद्म अवॉर्ड से सम्मानित दुलारी देवी द्वारा तैयार की गई है। दुलारी देवी एक मिथिला आर्टिस्ट हैं।...
Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक बार फिर पारंपरिक ‘बही-खाता' शैली की थैली में लिपटे एक डिजिटल टैबलेट के जरिए शनिवार को अपना लगातार आठवां बजट पेश करेंगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने जाने से पहले सीतारमण नॉर्थ ब्लॉक कार्यालय के बाहर अपने अधिकारियों के साथ नजर आईं। इस मौके पर उन्होंने ‘क्रीम' रंग की साड़ी पहनी हुई थी, जो काफी खास मानी जा रही है। इस साड़ी में मधुबनी आर्ट दिखा है।
वित्त मंत्री ने बजट के दिन यह साड़ी पहनकर मधुबनी आर्ट के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया है। बता दें कि निर्मला सीतारमण ने जो साड़ी पहनी है वो पद्म अवॉर्ड से सम्मानित दुलारी देवी द्वारा तैयार की गई है। दुलारी देवी एक मिथिला आर्टिस्ट हैं। मिली जानकारी के अनुसार, जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मिथिला कला संस्थान में एक कार्यक्रम के लिए मधुबनी गईं थी, तब उनकी मुलाकात दुलारी देवी से हुई थी। इस दौरान दुलारी देवी ने वित्त मंत्री को यह खास साड़ी भेंट की थी। इसके साथ ही दुलारी देवी ने वित्त मंत्री से कहा था कि आप इसे बजट के दिन पहनें।
दरअसल, बजट को डिजिटल प्रारूप में पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के हाथ में ब्रीफकेस की जगह टैबलेट था। टैबलेट को ब्रीफकेस के बजाय सुनहरे रंग के राष्ट्रीय प्रतीक के साथ एक लाल कवर के अंदर रखा गया था। अप्रैल, 2025 से शुरू होने वाले वित्त वर्ष 2025-26 के लिए उनका बजट 2014 के बाद से नरेन्द्र मोदी सरकार के तहत लगातार 14वां बजट है, जिसमें 2019 और 2024 में आम चुनाव से पहले पेश किए गए दो अंतरिम बजट शामिल हैं