Bihar Board Exam 2025: 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स के लिए जरूरी दिशा-निर्देश जारी, जूते-मोजे पर बैन.. भूलकर भी न करें ये चीजें

Edited By Geeta, Updated: 26 Jan, 2025 05:41 PM

bihar board exam 2025 check date and timing admit card

Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड द्वारा 2025 की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। बता दें कि, बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 17 से 25 फरवरी तक आयोजित होंगी और वहीं 12वीं की परीक्षाएं 1 से 15 फरवरी तक आयोजित होंगी।

Bihar Board Exam 2025: बिहार बोर्ड द्वारा 2025 की 10वीं और 12वीं परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। बता दें कि, बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं 17 से 25 फरवरी तक आयोजित होंगी और वहीं 12वीं की परीक्षाएं 1 से 15 फरवरी तक आयोजित होंगी। इस साल करीब 29.94 लाख छात्र परीक्षा देंगे, जिसमें 10वीं के 15.85 लाख और 12वीं के 12.90 लाख छात्र शामिल हैं। वहीं छात्र टाइम टेबल BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com पर चेक कर सकते हैं।

 

दो पालियों में होंगी परीक्षा

बता दें कि, बिहार बोर्ड परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। जिसके मुताबिक, बिहार बोर्ड परीक्षा की पहली पाली सुबह 9.30 बजे से शुरू होगी। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। इसके लिए स्टूडेंट्स को 1.30 बजे तक परीक्षा केंद्र के अंदर एंटर करना होगा। वहीं अगर कोई छात्र समय पर नहीं पहुंचता है या मेन गेट बंद हो जाने के बाद दीवार कूद कर एंट्री करेगा तो उसे 2 सालों के लिए बिहार बोर्ड परीक्षा से निलंबित कर दिया जाएगा।

 

जूते-मोजे पर बैन

बता दें कि, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने परीक्षाओं के लिए 38 जिलों में 1585 केंद्र बनाए हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि, जूते-मोजे पहनकर एग्जाम सेंटर आने वाले स्टूडेंट्स को बिहार बोर्ड परीक्षा देने की इजाजत नहीं मिलेगी। इसलिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वो हवाई चप्पल या खुली सैंडल पहनकर ही परीक्षा देने जाएं। इससे जांच प्रक्रिया में सुविधा होती है।

 

भूलकर भी परीक्षा केंद्र पर न ले जाएं ये चीजें

छात्रों को हिदायत दी जाती है कि, भूलकर भी मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, स्मार्टवॉज जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट परीक्षा केंद्र के अंदर न ले जाएं यह सभी केंद्र के अंदर वर्जित हैं। सीसीटीवी से सेंटर की निगरानी रखी जाएगी। वहीं परीक्षा के दौरान पूरे कक्ष की वीडियोग्राफी की जाएगी। वहीं क्लास में हर बेंच पर अधिकतम 2 परीक्षार्थी बैठेंगे। एक बेंच से दूसरी बेंच के बीच पर्याप्त दूरी रखी जाएगी। 25 परीक्षार्थियों के लिए 1 इनविजिलेटर की नियुक्ति की जाएगी। हर परीक्षा हाल में न्यूनतम दो वीक्षक रहेंगे। वहीं अगर एडमिट कार्ड में कोई गलती है तो वो अपना वैलिड आईडी प्रूफ जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या फोटो वाली बैंक पासबुक ला सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!