Bihar Politics LIVE: नीतीश कुमार ने CM पद से दिया इस्तीफा, नौंवी बार लेंगे शपथ... ये 2 नेता बन सकते हैं डिप्टी CM

Edited By Nitika, Updated: 28 Jan, 2024 12:16 PM

nitish kumar submitted resignation to the governor

बिहार में जारी राजनीतिक अनिश्नितता के बीच नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को सौंपा। राज्यपाल ने कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और नयी सरकार के गठन तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री...

 

पटना/नई दिल्ली: बिहार में जारी राजनीतिक अनिश्नितता के बीच नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर को सौंपा। राज्यपाल ने कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और नयी सरकार के गठन तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा। सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को उपमुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। सूत्रों ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से शाम तक नई सरकार के गठन की संभावना है। वहीं नीतीश कुमार अब नौंवी बार सीएम बनने जा रहे हैं। नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन कर बधाई दी हैं। 

सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बनेंगे डिप्टी सीएम, नीतीश के साथ BJP उतार रही  है नए चेहरे - Nitish Kumar 9th time CM Samrat Chaudhary and Vijay Sinha  will become Deputy CM

  • भाजपा विधायक दल की बैठक में बड़ा फैसला
  • सम्राट चौधरी बने भाजपा विधायक दल के नेता
  • मेरे लिए भावुक क्षण- सम्राट चौधरी
  • विजय सिन्हा चुने गए विधायक दल के उपनेता
  • PM मोदी ने CM नीतीश को दी बधाई
  • 9वीं बार CM बनेंगे नीतीश कुमार, शाम 4 बजे लेंगे शपथ
  • छठीं बार भाजपा के समर्थन में बनेंगे सीएम
  • नीतीश कुमार ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
  • JDU विधायक दल की बैठक में CM नीतीश कुमार ने किया इस्तीफा देने का ऐलान
  • बिहार में कुछ अच्छा होने वाला है, बोले- BJP नेता शाहनवाज
  • JDU नेता नीरज कुमार का बड़ा बयान, बोले- RJD वाले नहीं सुन रहे थे हमारी बात

PunjabKesari

राज्यपाल को इस्तीफा सौंपकर राजभवन से लौटने के बाद नीतीश ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।'' उन्होंने कहा कि वह ‘महागठबंधन' से अलग होकर नया गठबंधन बनाएंगे। यह पूछे जाने पर कि उन्होंने यह फैसला क्यों किया, नीतीश ने कहा, ‘‘अपनी पार्टी के लोगों से मिल रही राय के अनुसार मैंने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया।'' उन्होंने कहा, ‘‘हमने पूर्व के गठबंधन (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) को छोड़कर नया गठबंधन बनाया था लेकिन इसमें भी स्थितियां ठीक नहीं लगी। जिस तरह के दावे एवं टिप्पणियां लोग कर रहे थे, वे पार्टी के नेताओं को खराब लगे इसलिए आज हमने (त्यागपत्र) दे दिया और हम अलग हो गए।'' उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सहित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के अन्य घटक दलों की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘पहले साथ रहे अन्य दल आज ही मिलकर तय करेंगे कि नयी सरकार के गठन को लेकर क्या फैसला करना है। इंतजार करिए।'' नीतीश पर ‘‘अवसरवादी'' होने के लगाए जा रहे आरोपों को लेकर उन्होंने इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के गठन में अपनी भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘हमने गठबंधन कराया लेकिन कोई कुछ काम ही नहीं कर रहा था... तो हमने बोलना छोड़ दिया था।'' 

भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने टटोली संगठन की नब्ज, राजनीतिक  गतिविधियों पर लिया फीडबैक - BJP Bihar in charge Vinod Tawde took feedback  on the pulse of the ...
नीतीश के इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस ने उनकी तुलना ‘गिरगिट' से की और कहा कि राज्य की जनता उनके विश्वासघात को कभी माफ नहीं करेगी। उसने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा' से डरे हुए हैं और इससे ध्यान भटकाने के लिए यह राजनीतिक नाटक रचा गया। दूसरी ओर, भाजपा नेता विनोद तावड़े ने बताया कि भाजपा विधायकों ने जद(यू) के समर्थन से बिहार में राजग की सरकार बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!