Edited By Ramanjot, Updated: 20 Dec, 2025 04:54 PM

Ishan Kishan: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में होगी, जबकि अक्षर पटेल को उप-कप्तान बनाया गया है। खराब फॉर्म के चलते शुभमन गिल को इस बार टीम में जगह नहीं मिली है।
Ishan Kishan: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए भारतीय टीम (Indian Team) का ऐलान कर दिया है। इस टीम में सबसे बड़ा और चौंकाने वाला नाम ईशान किशन (Ishan Kishan) का रहा, जिनकी लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने ईशान को 15 सदस्यीय टीम में शामिल कर सभी को हैरान कर दिया।
टीम इंडिया में वापसी पर ईशान किशन का रिएक्शन
करीब 2 साल बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले ईशान किशन को उनके हालिया शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। भारतीय टीम में चयन की खबर सुनकर ईशान किशन काफी खुश नजर आए। न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में उन्होंने कहा, “मैं बहुत खुश हूं और टीम के साथ जुड़कर काफी उत्साहित हूं। टीम इस समय बहुत अच्छा क्रिकेट खेल रही है।”
सूर्यकुमार यादव को मिली कप्तानी
टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2026) में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में होगी, जबकि अक्षर पटेल को उप-कप्तान बनाया गया है। खराब फॉर्म के चलते शुभमन गिल को इस बार टीम में जगह नहीं मिली है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार है-
- सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
- अक्षर पटेल (उप-कप्तान)
- अभिषेक शर्मा
- तिलक वर्मा
- हार्दिक पंड्या
- शिवम दुबे
- संजू सैमसन (विकेटकीपर)
- ईशान किशन (विकेटकीपर)
- रिंकू सिंह
- कुलदीप यादव
- वरुण चक्रवर्ती
- जसप्रीत बुमराह
- अर्शदीप सिंह
- हर्षित राणा
- वॉशिंगटन सुंदर
टी20वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में किया जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होगी, जबकि 20 मार्च को फाइनल मुकाबला जाएगा।