Edited By Harman, Updated: 07 Dec, 2024 08:53 AM
BPSC 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर अभ्यर्थियों ने पटना में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच बीपीएससी ने शुक्रवार को नॉर्मलाइजेशन लागू होने की खबर का खंडन किया है। आयोग ने एक आधिकारिक प्रेस नोट जारी कर कहा कि 13 दिसंबर को आयोजित की...
पटना: BPSC 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर अभ्यर्थियों ने पटना में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच बीपीएससी ने शुक्रवार को नॉर्मलाइजेशन लागू होने की खबर का खंडन किया है। आयोग ने एक आधिकारिक प्रेस नोट जारी कर कहा कि 13 दिसंबर को आयोजित की जाने वाली एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा में नॉर्मलाइजेश प्रक्रिया अपनाए जाने संबंधित भ्रामक खबरें विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चलाई जा रही है। आयोग खुद हतप्रभ है कि नॉर्मलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाए जाने संंबंधी भ्रामक खबर कैसे और कहां से पैदा हुई जबकि नॉर्मलाइजेशन अपनाए जाने संबंधी कोई प्रस्ताव ही नहीं था।
कोचिंग संचालकों को ठहराया जिम्मेवार
आयोग ने कहा कि इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया अपनाए जाने संबंधी काल्पनिक अफवाह फैलाने का प्रयास संभवत: कोचिंग संचालकों और कथित छात्र नेताओं द्वारा अभ्यर्थियों को जानबूझकर दिग्भ्रमित करने के उद्देश्य से किया गया है। बीपीएससी ने आगे कहा कि अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि परीक्षा का आयोजन पूर्व निर्धारित तिथि 13 दिसंबर को एकल पाली में किया जाएगा जिसमें नॉर्मलाइजेशन जैसी कोई प्रक्रिया अपनाने का प्रस्ताव ही नहीं है।
आयोग ने अभ्यर्थियों से की यह अपील
बयान में आगे कहा गया है कि आयोग हमेशा से अभ्यर्थियों के हितों को देखते हुए कदाचाररहित तरीके से परीक्षाओं का आयोजन करता आया है, जिसके लिए कई आवश्यक सुधारात्मक कदम भी उठाए गए है जिसमें मल्टीसेट तैयार करना भी उसी का एक अहम हिस्सा है। इसलिए अभ्यर्थी परीक्षा के लिए तैयारी करें और शांतिपूर्ण रूप से परीक्षा में भाग लें।
बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग के लिए 13 दिसंबर को राज्य के 925 सेंटर्स पर परीक्षा होगी. बीपीएससी से मिली जानकारी के अनुसार, 4, 80, 000 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है। इस बार आयोग की ओर से 2035 पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित करवाई जा रही है। वहीं इस संदर्भ में कहा जा रहा है कि यह अब तक की सबसे बड़ी वकैंसी है।