Edited By Swati Sharma, Updated: 13 Jul, 2025 05:52 PM

Bihar News: ऑनलाइन टिकट की सुविधा के बाद बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) की बसों से सफर करना अब आसान होगा। एक महत्वपूर्ण निर्णय के साथ परिवहन मंत्री शीला कुमारी की मौजूदगी में शनिवार को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम और केनरा बैंक के बीच नई ई-टिकटिंग...
Bihar News: ऑनलाइन टिकट की सुविधा के बाद बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) की बसों से सफर करना अब आसान होगा। एक महत्वपूर्ण निर्णय के साथ परिवहन मंत्री शीला कुमारी की मौजूदगी में शनिवार को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम और केनरा बैंक के बीच नई ई-टिकटिंग व्यवस्था के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) साइन किया गया।
इस एमओयू पर बीएसआरटीसी के प्रशासक अतुल कुमार वर्मा और केनरा बैंक के महाप्रबंधक अजय कुमार ने हस्ताक्षर किए। यात्री अगस्त महीने से वर्ल्डलाइन ऐप के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे। परिवहन मंत्री ने इस समझौते के बाद कहा कि इससे न केवल यात्रियों को सस्ती और सुविधाजनक यात्रा मिलेगी, बल्कि राज्य के बाहर रहने वाले कामगारों की यात्रा भी आसान होगी। उन्होंने कहा कि महत्वपूर्ण त्योहारों के दौरान ऑनलाइन टिकट की सुविधा से यात्रियों को राहत मिलेगी।
बीएसआरटीसी के प्रशासक वर्मा ने बताया कि निगम की कुल 804 बसों में प्रतिदिन 56 हजार से अधिक यात्री सफर करते हैं। इससे प्रतिदिन 34 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही महिलाओं के लिए 80 पिंक, 500 वातानुकूलित और अन्य अंतरराज्यीय बसें तथा 400 पीएम इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन किया जाएगा। इन बसों में रेलवे की तरह अग्रिम टिकट बुकिंग, सीट चयन, ऑनलाइन भुगतान, डिजिटल टिकट, बस पड़ाव और रूट चार्ट की जानकारी शामिल होगी। केनरा बैंक के प्रबंधक ने बताया कि ई-टिकटिंग के लिए यात्री नगद, क्रेडिट या डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, मेट्रो कार्ड या ऑटोमेटिक क्यूआर कोड के जरिए भुगतान कर सकेंगे। टिकट बुकिंग के लिए बीएसआरटीसी एक ऐप भी विकसित कर रहा है।