ओवैसी ने PM मोदी पर लगाया मुसलमानों का अपमान करने का आरोप, कहा- सुनिश्चित करेंगे कि वह दोबारा PM न बनें

Edited By Ramanjot, Updated: 26 May, 2024 08:42 AM

owaisi accused pm modi of insulting muslims

ओवैसी की पार्टी विपक्षी गठबंधन ‘‘इंडिया'' का हिस्सा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी ने झूठ बोला जब उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाएं अधिक बच्चे पैदा करती हैं। वह बार-बार यह कहकर समुदाय की तौहीन कर रहे हैं कि मुसलमान मंगलसूत्र ले लेंगे। एक सच्चा मुसलमान...

सासाराम: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंगलसूत्र और आरक्षण के संबंध में की गई टिप्पणी को लेकर उन पर मुसलमानों का ‘‘अपमान'' करने का आरोप लगाया। बिहार के काराकाट लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, ‘‘दिल्ली में अगर जरूरत पड़ेगी भारत की जनता ऐसा फैसला देगी कि तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी न बनें। मैं आपसे वादा करता हूं कि एआईएमआईएम पार्टी यकीनन कोशिश करके किसी ऐसे व्यक्ति को देश का प्रधानमंत्री बनाएगी जिसका संबंध भाजपा और मोदी से न हो।'' 

‘‘मोदी दोबारा सत्ता में आए तो लोगों की समस्याएं कोई नहीं सुनेगा"
ओवैसी की पार्टी विपक्षी गठबंधन ‘‘इंडिया'' का हिस्सा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मोदी ने झूठ बोला जब उन्होंने कहा कि मुस्लिम महिलाएं अधिक बच्चे पैदा करती हैं। वह बार-बार यह कहकर समुदाय की तौहीन कर रहे हैं कि मुसलमान मंगलसूत्र ले लेंगे। एक सच्चा मुसलमान हमेशा अपनी बहनों और उनके मंगलसूत्रों की रक्षा करेगा।'' हैदराबाद के सांसद ने दावा किया, ‘‘अगर मोदी दोबारा सत्ता में आए तो लोगों की समस्याएं कोई नहीं सुनेगा। अगर युवा नौकरी के लिए आवाज उठाएंगे तो वे राम मंदिर पर ताले का हौवा खड़ा करने की कोशिश करेंगे।'' एआईएमआईएम प्रमुख ने कहा, ‘‘अग्निवीर योजना से पता चलता है कि रोजगार सृजन पर मोदी का रुख क्या है। अगर वह फिर से सत्ता में आते हैं तो सरकार सीआरपीएफ, बीएसएफ और एसएसबी जैसे अर्धसैनिक बलों के लिए इसी तरह की चार साल की संविदा वाली सेवाएं ला सकती है।'' 

"प्रधानमंत्री के शब्द उनके अहंकार को दर्शाते हैं"
ओवैसी ने मोदी की इस टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना की कि विपक्षी ‘इंडिया' गठबंधन अपने मुस्लिम वोट बैंक के लिए ‘‘मुजरा'' कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘क्या इस प्रकार की भाषा एक वजीर-ए-आजम (प्रधानमंत्री) के पद पर रहने वाले से अपेक्षा की जा सकती है। क्या ऐसा कहकर मोदी महिलाओं का अपमान नहीं कर रहे? कोई माताओं और बहनों की उपस्थिति में क्या ऐसा कह सकता है।'' उन्होंने मोदी की उस टिप्पणी के लिए भी कटाक्ष किया कि वह खुद को ‘‘ईश्वर द्वारा एक उद्देश्य के लिए भेजे गए'' व्यक्ति के रूप में देखते हैं और जिसकी जैविक तौर पर उत्पत्ति नहीं हुई। ओवैसी ने कहा, ‘‘कुछ दिन पहले तक वह खुद को चौकीदार और लोगों का सेवक कहते थे। उनके शब्द उनके अहंकार को दर्शाते हैं।'' 

Related Story

Trending Topics

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!