Edited By Swati Sharma, Updated: 13 Feb, 2025 05:30 PM
![pg student committed suicide in saharsa](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_18_12_412148988untitled-3-recovered467-ll.jpg)
Saharsa Crime News: बिहार के सहरसा जिले में स्थित गर्ल्स हॉस्टल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर पीजी की एक छात्रा ने (student committed suicide) अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide News) कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने...
Saharsa Crime News: बिहार के सहरसा जिले में स्थित गर्ल्स हॉस्टल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पर पीजी की एक छात्रा ने (student committed suicide) अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide News) कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
मकान मालिक ने दी पुलिस को सूचना
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के संतनगर वार्ड-19 स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल का है। मृतक छात्रा की पहचान बनगांव थाना क्षेत्र के बरियाही वार्ड-8 निवासी थक्कन राम की पुत्री मंजूसा कुमारी (19 वर्षीय) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मंजूसा कुमारी पिछले चार महीने से किराए के मकान मे रहकर पीजी की पढ़ाई करती थी। गुरुवार की सुबह जब मंजूसा के बगल के कमरे में रहने वाली अन्य छात्रा ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो उसके कमरे में कोई हलचल नहीं हो रही थी। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना अपने मकान मालिक को दी। फिर मकान मालिक ने तत्काल इसकी सूचना सदर थाने को दी।
जांच में जुटी पुलिस।। Bihar Police
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने एफएसएल (FSL) की टीम के साथ कमरे का दरवाजा तोड़ा तो छात्रा पंखे में लगे फंदे से झूलती दिखी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। मृतका के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।