Edited By Swati Sharma, Updated: 01 Aug, 2025 11:16 AM

Bihar Politics: जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने अपनी बिहार बदलाव यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर के सरैया में कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए बिहार आते हैं।
Bihar Politics: जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने अपनी बिहार बदलाव यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर के सरैया में कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए बिहार आते हैं।
प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने राहुल गांधी के आगामी बिहार दौरे और पदयात्रा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अब बिहार की जनता को देखना है कि वो चुनाव से पहले बिहार घूमने आ रहे हैं या उनकी मनसा बेवकूफ बनाकर वोट लेने की हैं। उन्होंने कहा कि जब बिहार के बेरोजगार बच्चे दर-दर भटक रहे थे, तब वो कहां थे, जब कोविड में लोग पैदल चलकर दिल्ली-मुंबई से बिहार आ रहे थे तब उन्होंने बिहार के लोगों की कितनी मदद की।
जनता जनसुराज के पक्ष में मतदान का मन बना चुकी- Prashant Kishor
जनसुराज के नेता ने कहा कि राहुल गांधी बताएं कि बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के लिए, बेरोजगारी हटाने के लिए उन्होंने कौन सा प्रयास किया। किशोर ने कहा कि पिछले 40-45 साल से बिहार में उन्हीं पाटिर्यों का राज रहा है जो वोट मांगने जनता के बीच उतर रही हैं। सभी राजनीतिक पार्टियों ने मिल कर बिहार को मजदूरों की फैक्ट्री बना दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार लोग ऐसी पाटिर्यों के झांसे में नहीं आने वाले हैं और जनता जनसुराज के पक्ष में मतदान का मन बना चुकी है।