ACAD फरवरी परिणाम: रामकी कृष्णन ने ACAD ग्लोबल में रचा इतिहास, आयशा और भार्गव ने ने छात्रों की श्रेणी में बिखेरी चमक!

Edited By Ramanjot, Updated: 17 Mar, 2025 08:12 PM

ramki krishnan creates history at acad global

बहुप्रतीक्षित ACAD Quad 2025 के फरवरी माह के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं, जिसमें भारत और विदेश के प्रतिभाशाली क्रॉसवर्ड सॉल्वरों ने अपनी श्रेष्ठता साबित की।

पटना: बहुप्रतीक्षित ACAD Quad 2025 के फरवरी माह के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं, जिसमें भारत और विदेश के प्रतिभाशाली क्रॉसवर्ड सॉल्वरों ने अपनी श्रेष्ठता साबित की। ACAD Quad, एक वार्षिक प्रतियोगिता, जो फरवरी से अक्टूबर 2025 तक चलेगी, अपने विभिन्न श्रेणियों में बेहतरीन क्रॉसवर्ड हल करने वालों को सम्मानित करती है। इस बार की प्रतियोगिता में रामकृष्णन कृष्णन ने ACAD ग्लोबल श्रेणी में पहला स्थान प्राप्त कर नया इतिहास रच दिया, जबकि आयशा, भार्गव विनायक और जैकब ब्रह्माकुलम ने अपनी-अपनी श्रेणियों में शीर्ष स्थान हासिल किया।

ACAD राष्ट्रीय श्रेणी में आयशा (BCM आर्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लुधियाना) ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि दिव्या धीमान और श्रद्धा श्री क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। वहीं, ACAD प्लस श्रेणी में भार्गव विनायक (BCM आर्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लुधियाना) विजेता बने। इसके अलावा, ACAD सीनियर श्रेणी में त्रिशूर के जैकब ब्रह्माकुलम ने बाजी मारी।

ACAD ग्लोबल श्रेणी में भारत के रामकृष्णन कृष्णन ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि अमेरिका के अजीश वीएम और भारत के हरीश कामथ दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।

ACAD Quad: क्रॉसवर्ड प्रेमियों के लिए बौद्धिक प्रतियोगिता

ACAD Quad एक अनूठी प्रतियोगिता है, जो चार श्रेणियों – ACAD (स्कूली छात्रों के लिए), ACAD Plus (कॉलेज छात्रों के लिए), ACAD Senior (वरिष्ठ नागरिकों के लिए) और ACAD Global (सभी के लिए) – में आयोजित की जाती है। यह प्रतियोगिता पूरी तरह ऑनलाइन www.crypticsingh.com पर होती है और इसमें भाग लेने वाले अपने बुद्धि कौशल, भाषा दक्षता और समस्या-समाधान क्षमता को परखते हैं।

प्रतियोगिता का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर क्रिप्टिक क्रॉसवर्ड संस्कृति को बढ़ावा देना है, जिससे सभी आयु वर्ग के लोग मानसिक सतर्कता और तार्किक सोच का विकास कर सकें। हर महीने इस प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तीन प्रतिभागियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाता है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!