Edited By Ramanjot, Updated: 07 Apr, 2025 12:59 PM

पांडेय ने रविवार को कहा कि संसद के दोनों सदनों से पारित एवं राष्ट्रपति की सहमति प्राप्त वक्फ कानून को सत्ता में आने पर नहीं लागू करने की घोषणा करने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की मंशा बिहार की कुल मुस्लिम आबादी के 73 फीसदी पसमांदा समाज...
Waqf Law: बिहार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने कहा कि तुष्टिकरण की नीति के जरिए मुसलमानों को केवल वोट बैंक समझने वाला राष्ट्रीय जनता दल (RJD) एक बार फिर संशोधित वक्फ कानून के नाम पर मुसलमानों को डरा रहा है।
पांडेय ने रविवार को कहा कि संसद के दोनों सदनों से पारित एवं राष्ट्रपति की सहमति प्राप्त वक्फ कानून को सत्ता में आने पर नहीं लागू करने की घोषणा करने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की मंशा बिहार की कुल मुस्लिम आबादी के 73 फीसदी पसमांदा समाज की हकमारी करने की है। उन्होंने कहा कि लालू परिवार वोट बैंक के लिए मुसलमानों को कब तक डराता रहेगा। मंत्री ने कहा कि वोट के लिए ही राजद, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस एवं वामपंथी पाटिर्यां मुसलमानों को डराती एवं भड़काती हैं। नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के दौरान भी ये पाटिर्यां पूरे देश में भ्रम एवं अफवाह फैला कर मुसलमानों को गुमराह करती रहीं। सीएए नागरिकता देने का कानून था लेकिन विपक्षी पाटिर्यों ने दुष्प्रचार किया कि सरकार इसके जरिए मुसलमानों की नागरिकता छीन लेगी।
"महीनों भ्रम फैला कर मुसलमानों को डराया गया"
मंगल पांडेय ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून को लेकर भी महीनों भ्रम फैला कर मुसलमानों को डराया गया। विपक्षी साजिश के तहत ही जब संयुक्त संसदीय समिति (JPC) में विधेयक पर चर्चा चल रही थी, तब क्यूआर कोड के जरिए मुसलमानों को भड़काने की साजिश रची गई। पाक रमजान के दौरान काली पट्टी बांध कर विरोध का स्वांग रचा गया। भाजपा नेता ने कहा कि कभी संसद में कड़े वक्फ कानून की मांग करने वाले लालू यादव की पार्टी आज मुसलमानों के वोट के लिए संशोधित वक्फ कानून का विरोध कर रही है। दरअसल सत्ता के लिए ललायित विपक्ष के लिए संविधान, संसद और लोकतंत्र की मर्यादा का कोई मतलब नहीं है।