Edited By Swati Sharma, Updated: 04 Apr, 2025 10:45 AM

Bihar Politics: बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता कासिम अंसारी (Qasim Ansari) ने वक्फ संशोधन विधेयक (Waqf Amendment Bill) को पारित कराने के लिए जदयू के समर्थन दिए जाने के विरोध में गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। अंसारी...
Bihar Politics: बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता कासिम अंसारी (Qasim Ansari) ने वक्फ संशोधन विधेयक (Waqf Amendment Bill) को पारित कराने के लिए जदयू के समर्थन दिए जाने के विरोध में गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया।
विधेयक का समर्थन मुस्लिम समुदाय के हितों के खिलाफ- Qasim Ansari
अंसारी (Qasim Ansari) ने जदयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लिखे अपने इस्तीफे में कहा कि विधेयक का समर्थन मुस्लिम समुदाय के हितों के खिलाफ है। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने मुस्लिम नेताओं और संगठनों के अनुरोध को नजरअंदाज करते हुए केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार को लोकसभा में विधेयक पारित कराने में मदद की। उन्होंने अपने पत्र में कहा, ‘‘मुस्लिम नेताओं और संगठनों के बार-बार अनुरोध के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने विधेयक का समर्थन किया। इससे नरेंद्र मोदी सरकार के लिए इसे पारित कराना आसान हो गया।'' उन्होंने विशेष रूप से जदयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) की सदन में विधेयक का समर्थन करने की आलोचना करते हुए इसे मुस्लिम समुदाय के लिए निराशाजनक और परेशान करने वाला बताया।
कासिम अंसारी (Qasim Ansari) ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर मुस्लिम समुदाय को धर्मनिरपेक्ष नेता होने का भरोसा था, लेकिन उन्होंने वक्फ संशोधन विधेयक पर भाजपा (BJP) की लाइन का समर्थन कर उस विश्वास को तोड़ दिया। गौरतलब है कि इससे पहले ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड सहित कई मुस्लिम संगठनों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से संसद में विधेयक को रोकने के लिए अपने राजनीतिक प्रभाव का इस्तेमाल करने की अपील की थी।