Edited By Swati Sharma, Updated: 29 Mar, 2025 05:58 PM

Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने ईद के त्योहार से पहले भाजपा (BJP) द्वारा मुसलमानों को 'सौगात-ए-मोदी' किट ('Saugat-e-Modi' Kit) वितरित किए जाने के कदम पर कटाक्ष करते हुए शहर में पोस्टर लगाए हैं। वक्फ (संशोधन) विधेयक (Waqf Bill) को लेकर...
Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने ईद के त्योहार से पहले भाजपा (BJP) द्वारा मुसलमानों को 'सौगात-ए-मोदी' किट ('Saugat-e-Modi' Kit) वितरित किए जाने के कदम पर कटाक्ष करते हुए शहर में पोस्टर लगाए हैं। वक्फ (संशोधन) विधेयक (Waqf Bill) को लेकर भाजपा नीत राजग सरकार (NDA Government) की आलोचना करते हुए पोस्टर में लिखा है, "ये वो लोग हैं जो आंखों की रोशनी छीन लेते हैं और चश्मा देते हैं, रख लो अपने पास ये "सौगात-ए-मोदी' किट"।
राबड़ी देवी के आवास के बाहर चिपकाए गए ये पोस्टर
ये पोस्टर विधान परिषद में विपक्ष की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) के सरकारी आवास के बाहर चिपकाए गए। पोस्टरों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के चार हाथ दिखाए गए हैं, जिनमें से प्रत्येक हाथ में वक्फ विधेयक (Waqf Bill) , एनआरसी और मस्जिद जैसे लेबल लगाए गए थे। पोस्टर में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) और जदयू प्रमुख नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आदि के भी चित्र हैं। जहानाबाद जिले के कथित तौर पर राजद (RJD) नेताओं द्वारा लगाए गए पोस्टर में यह भी लिखा है, ‘‘अगर सौगात देना चाहते हैं तो मोदी सरकार वक्फ संशोधन विधेयक को वापस ले। ईद पर कुछ बांटना है तो मोहब्बत बांटो, कुछ देना है तो दिल में जगह दो। मगर पता है ये सब आपसे ना हो पाएगा, क्योंकि आपकी नफ़रत की दुकान फिर बंद हो जाएगी।"
'लोग सब कुछ जानते हैं'
पोस्टर में यह भी लिखा है, "लोग सब कुछ जानते हैं...वे इसे अच्छी तरह से जानते हैं। दिल के अंदर क्या है और बाहर क्या है।" भाजपा ने ईद से पहले देश भर में 32 लाख मुसलमानों को विशेष किट वितरित करने के उद्देश्य से अपना "सौगात-ए-मोदी" अभियान शुरू किया है। भाषा अनवर शोभना