‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं‘, बिहार में पोस्टर वार, राबड़ी आवास के बाहर CM नीतीश को लेकर लगे पोस्टर

Edited By Swati Sharma, Updated: 22 Mar, 2025 11:52 AM

rjd poster war posters about cm nitish were put up outside rabri s residence

RJD Poster War: बिहार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) के आवास के सामने पोस्टर लगाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा है, जिसपर ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं' लिखा हुआ है। बता दें कि बिहार में...

RJD Poster War: बिहार राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) के आवास के सामने पोस्टर लगाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधा है, जिसपर ‘नायक नहीं खलनायक हूं मैं' लिखा हुआ है। बता दें कि बिहार में चुनावी साल में राजनीतिक गलियारों में पोस्टर वॉर चरम पर है। राजद नेताओं की ओर से पोस्टर वार जारी है।

'जी हां मैं हूं खलनायक'

राजद (RJD) ने राबड़ी देवी के आवास (Rabri Devi Residence) के बाहर एक नया पोस्टर लगाया है। इस पोस्टर के जरिए राजद ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। इस पोस्टर में नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए ‘नायक नहीं, खलनायक हूं मैं' लिखा गया है। पोस्टर के जरिए नीतीश कुमार पर महिलाओं, महात्मा गांधी और राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया गया है। पोस्टर राजद नेता और जहानाबाद के मखुदमपुर से पूर्व जिला पार्षद संजू कोहली की ओर लगवाया गया है। पोस्टर पर लिखा गया है, हां मैंने किया है महिलाओं का अपमान, गांधी जी का किया है अपमान, अब हो गया है राष्ट्रगान का अपमान, जी हां मैं हूं खलनायक।        

गौरतलब हो कि अभी हाल ही में राजद (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को लेकर एक पोस्टर लगाया गया था। ईडी (ED), सीबीआई (CBI) और इनकम टैक्स (Income Tax) की जांच और पूछताछ को लेकर लालू के संदर्भ में लिखा गया था, ना झुका हूं, ना झुकूंगा, टाइगर अभी जिंदा है। राजद की ओर से एक और पोस्टर लगाया गया था। यह पोस्टर बढ़ते अपराध को लेकर था। पोस्टर में लिखा गया था, धृतराष्ट्र की सरकार है कुर्सी कुमार। बिहार में अपराधियों की बहार है क्योंकि 18 साल से सत्ता में एनडीए (NDA) की सरकार है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!