Edited By Ramanjot, Updated: 22 Mar, 2025 05:48 PM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना और आसपास के इलाकों में चल रही महत्वपूर्ण निर्माण परियोजनाओं का निरीक्षण किया और कई नई परियोजनाओं का शुभारंभ किया।
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना और आसपास के इलाकों में चल रही महत्वपूर्ण निर्माण परियोजनाओं का निरीक्षण किया और कई नई परियोजनाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने विधायक (एमएलए) और विधान पार्षद (एमएलसी) आवास परिसर का जायजा लिया और निर्माण कार्य को तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया। इसके अलावा, उन्होंने मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ और बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन (एनएच-31) के आरओबी का भी शुभारंभ किया।
एमएलए-एमएलसी आवास परिसर का निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित आवास परिसर का दौरा किया, जहां 75 विधान पार्षदों को फ्लैट आवंटित किए जा चुके हैं, जबकि विधायकों के लिए बनाए जा रहे 246 फ्लैटों में से 88 का आवंटन पूरा हो चुका है। शेष 188 फ्लैटों का निर्माण अगले दो महीनों में पूरा कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने परिसर की स्वच्छता, आंतरिक सड़कों की गुणवत्ता और वृक्षारोपण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ का निरीक्षण
मीठापुर-महुली एलिवेटेड पथ की 11 किलोमीटर लंबी सड़क को अप्रैल तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री ने मीठापुर फ्लाईओवर रोटरी और रेलवे क्रॉसिंग के पास निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि यातायात सुगम हो और पटना के भीतर तथा बाहरी इलाकों में जाने वाले लोगों को राहत मिले।

पटना-गया पथ और पुनपुन क्षेत्र का जायजा
मुख्यमंत्री ने पटना-गया पुराने पथ के चौड़ीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया और पुनपुन तीनमुहानी के पास रुककर परियोजना की प्रगति देखी। उन्होंने पुनपुन घाट तक एलिवेटेड सड़क के निर्माण और लक्ष्मण झूला के निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को भी जाना।
बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन (एनएच-31) के आरओबी का शुभारंभ
बख्तियारपुर से मोकामा के बीच यातायात को सुगम बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने एनएच-31 के आरओबी का उद्घाटन किया। इस पुल के निर्माण से पटना और उत्तर बिहार के बीच यात्रा आसान होगी और समय की बचत होगी। इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर-ताजपुर पथ का निरीक्षण कर इसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।

मौजूद अधिकारी
निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।