"शिक्षण संस्थानों में गरीबों के लिए आरक्षित सीटें भरी जाएंगी"... विधानसभा में CM नीतीश ने की घोषणा

Edited By Ramanjot, Updated: 18 Mar, 2025 04:50 PM

reserved seats for poor will be filled in educational institutions cm nitish

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने पर राजद विधायक ललित यादव ने पटना के निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षित सीटों के खाली रहने का मुद्दा उठाया। उन्होंने ऐसी खाली सीटों का ‘‘जिलावार'' ब्योरा और उठाए जा रहे कदमों के बारे में बयान दिए जाने की भी मांग की।...

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में कहा कि शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अनुसार आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षित सीटों (Reserved Seats) को भरने के लिए कदम उठाए जाएंगे। 

विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने पर राजद विधायक ललित यादव ने पटना के निजी शिक्षण संस्थानों में आरक्षित सीटों के खाली रहने का मुद्दा उठाया। उन्होंने ऐसी खाली सीटों का ‘‘जिलावार'' ब्योरा और उठाए जा रहे कदमों के बारे में बयान दिए जाने की भी मांग की। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने सदन को बताया कि सरकार द्वारा सुधारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। हालांकि, वह विपक्षी सदस्यों को संतुष्ट करने में विफल रहे और मुख्य विपक्षी दल के सदस्य आसन के समक्ष आ गए तथा ‘‘शिक्षा माफिया'' और मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की।

‘‘अगर आप मेरी निंदा करते हैं, तो मैं आपकी सराहना करूंगा"
मुख्यमंत्री ने पहले तो मजाकिया अंदाज में कुछ बार ताली बजाई, फिर खड़े होकर कहा, ‘‘अगर आप मेरी निंदा करते हैं, तो मैं आपकी सराहना करूंगा। आप अपनी बात जारी रख सकते हैं। लेकिन अगर आपकी कोई खास शिकायत है, तो मुझे लिखकर दीजिए। इस पर गौर किया जाएगा।'' कुमार ने कहा, ‘‘शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अनुसार, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के छात्रों के लिए 20 प्रतिशत सीट आरक्षित की जानी हैं। मैं संबंधित अधिकारियों को मामले की गहनता से जांच करने और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दे रहा हूं।'' 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!