राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर सड़क सुरक्षा की शपथ, सुरक्षित सड़क संस्कृति विकसित करने का आह्वान

Edited By Ramanjot, Updated: 04 Mar, 2025 08:52 PM

road safety oath on national safety day

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर गृह विभाग में सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने विभाग के वरीय पदाधिकारियों व कर्मियों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई।

पटना: राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर गृह विभाग में सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने विभाग के वरीय पदाधिकारियों व कर्मियों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने की जिम्मेदारी हम सभी की है और इसके लिए ट्रैफिक नियमों का पालन अनिवार्य है।

सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए नियमों का पालन जरूरी

चौधरी ने कहा कि सड़क पर सतर्कता ही हमारी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती है। वाहन चलाते समय लापरवाही से न केवल चालक बल्कि पूरा परिवार प्रभावित होता है। दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए हेलमेट व सीटबेल्ट का उपयोग, तेज गति से बचाव और सड़क पर अनुशासन बनाए रखना जरूरी है।

शपथ ग्रहण में लिया गया संकल्प

शपथ ग्रहण के दौरान अधिकारियों और कर्मियों ने संकल्प लिया कि—

  • बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन नहीं चलाएंगे।
  • चारपहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट अवश्य पहनेंगे।
  • वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करेंगे।
  • तेज रफ्तार व गलत तरीके से गाड़ी नहीं चलाएंगे।
  • सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की हरसंभव मदद करेंगे।
  • सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर सुरक्षित सड़क संस्कृति विकसित करेंगे।

सड़क सुरक्षा जागरूकता पर जोर

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल नियमों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह हमारी दिनचर्या का हिस्सा बननी चाहिए। समाज में जागरूकता फैलाकर सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है। इस मौके पर गृह विभाग की विशेष सचिव श्रीमती के.एस. अनुपम सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!