Edited By Ramanjot, Updated: 08 Apr, 2025 09:26 PM

सीवान जिले के महाराजगंज अनुमंडल स्थित टेंगड़ा हरकेशपुर गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब केंद्रीय विद्यालय के लिए प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और जिलाधिकारी मुकुल कुमार पर ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया।
सीवान:सीवान जिले के महाराजगंज अनुमंडल स्थित टेंगड़ा हरकेशपुर गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब केंद्रीय विद्यालय के लिए प्रस्तावित जमीन का निरीक्षण करने पहुंचे सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल और जिलाधिकारी मुकुल कुमार पर ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया। यह घटना उस समय हुई जब दोनों अधिकारी निरीक्षण के लिए गांव पहुंचे थे।
पुलिस की तत्परता से टली बड़ी घटना
जैसे ही ग्रामीणों ने लाठी-डंडे और ईंट-पत्थरों से हमला किया, मौके पर तैनात पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए स्थिति को संभाल लिया। पुलिस ने लाठीचार्ज कर ग्रामीणों को खदेड़ा और दोनों अधिकारियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इस हमले में किसी के घायल होने की सूचना स्पष्ट नहीं हो सकी है।
जमीन को लेकर था विवाद
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह जमीन ग्राम समाज की है जिसे केंद्रीय विद्यालय के लिए चयनित किया गया था। लेकिन स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि वे इस जमीन पर लंबे समय से रह रहे हैं और अपने घर भी बना चुके हैं। अफवाह फैलने के बाद यह भ्रम हुआ कि अधिकारी जमीन खाली कराने आए हैं, जिससे मामला बिगड़ गया।
पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया
घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रशासन का कहना है कि जमीन की वैधता की पुष्टि की जा चुकी है और केंद्रीय विद्यालय की स्थापना इसी स्थान पर प्रस्तावित है।