DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज! इस महीने मिलेगा मोटा पैसा, एक साथ आएगा 3 महीने का DA एरियर

Edited By Ramanjot, Updated: 04 Apr, 2025 05:08 PM

central government employees will get 3 months da arrears this month

DA Hike: दरअसल, 28 मार्च 2025 को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में 2 प्रतिशत बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई थी, जिससे महंगाई भत्ता 53 फीसदी से बढ़कर 55 हो गया है। हालांकि, यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से लागू...

DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों (Government Employees) के लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, इस महीने उनके पास मोटा पैसा आने वाला है। सरकारी कर्मचारियों को एक साथ 3 महीने DA एरियर मिलेगा। आपको बता दें कि केंद्र सरकार (Central Government) ने हाल ही में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 2 फीसदी बढ़ोत्तरी को मंजूरी दी है। सरकार के इस फैसले से एक करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स (Pensioners) को फायदा मिलने वाला है। 

एक साथ मिलेगा जनवरी, फरवरी और मार्च महीने का एरियर ।। DA Arrear 

दरअसल, 28 मार्च 2025 को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में 2 प्रतिशत बढ़ोतरी को मंजूरी दी गई थी, जिससे महंगाई भत्ता 53 फीसदी से बढ़कर 55 हो गया है। हालांकि, यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से लागू मानी जाएगी। यानी कि अब कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को अप्रैल के वेतन के साथ जनवरी, फरवरी और मार्च के महीने का एरियर भी मिलेगा। 

समझें पूरा गणित ।। DA Calculation 

उदाहरण के लिए, जिन कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18 हजार रुपए है तो उन्हें हर महीने 360 रुपए का इजाफा हुआ होगा। ऐसे में उनको कुल 1080 रुपए का एरियर मिलेगा. वहीं अगर पेंशन की बात करें तो 9 हजार रुपए बेसिक पेंशन पर हर महीने 180 रुपए का इजाफा होगा, जिससे कुल 540 रुपए का आपको एरियर मिलेगा। 

पिछले साल इतना बढ़ा था महंगाई भत्ता ।। Dearness Allowance Hike 

बता दें कि पिछले साल अक्टूबर के पहले सप्ताह में महंगाई भत्ते में 3 फीसदी बढ़ोतरी की गई थी। लेकिन इसे लागू 1 जुलाई से माना गया था। तब डीए बढ़कर 50 फीसदी से बढ़कर 53 फीसदी हो गया था। उससे पहले मार्च 2024 में डीए 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। तब महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ने से बेसिक पे का 50 प्रतिशत हो गया था। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!