Edited By Swati Sharma, Updated: 12 Jan, 2025 05:42 PM
बिहार में पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि जब तक बिहार से पेपर लीक का खात्मा नहीं होगा तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व में रविवार को छात्र युवा शक्ति संगठन के लोगों ने आज संपूर्ण बिहार बंद...
पटना: बिहार में पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि जब तक बिहार से पेपर लीक का खात्मा नहीं होगा तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व में रविवार को छात्र युवा शक्ति संगठन के लोगों ने आज संपूर्ण बिहार बंद किया। प्रेमचंद सिंह के नेतृत्व में समर्थकों ने बोरिंग रोड, राजेश पप्पू के नेतृत्व में अशोक राज पथ, राजू दानवीर के नेतृत्व में राजेंद्र नगर कंकड़बाग को छात्र युवा संगठन के लोगों ने बंद कराया।
कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
प्रदर्शन के दौरान प्रेमचंद सिंह, राजेश पप्पू, मनीष कुमार, अवधेश लालू, आज़ाद चांद, फ़ैज़ान अहमद, नीतीश सिंह, अमरनाथ, अजमल, शान्तनु शेखर सहित कई लोगों को पुलिस ने कोतवाली थाने में हिरासत में लिया। पप्पू यादव हज़ारों समर्थकों के साथ बिहार बंद कराने पटना की सड़कों पर उतरे। बिहार बंद के दौरान समर्थकों को संबोधित करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि सरकार ने जनता को कफ़न ओढ़ने पर मजबूर कर दिया है। नीतीश सरकार से त्रस्त जनता ने सरकार का राम नाम सत्य है, कर दिया है। उन्होंने कहा कि जब बच्चों के करियर का राम नाम सत्य हो रहा है तो बिहार सरकार का भी राम नाम सत्य हो जाना चाहिए। प्रदेश के छात्र नौजवान इस सरकार का सत्यानाश करेंगे।
"पेपर लीक पर बिहार की जनता चुप नहीं बैठेगी"
सांसद ने कहा कि पेपर लीक पर बिहार की जनता चुप नहीं बैठेगी। जबतक बिहार से पेपर लीक का ख़ात्मा नहीं होगा, तबतक हमारा आंदोलन जारी रहेगा। आज पूरा बिहार बंद है,आने वाले दिनों में संसद को मैं नहीं चलने दूंगा। जबतक देश से शिक्षा माफ़यिाओं और प्रश्न पत्र लीक में शामिल लोगों पर करवाई नहीं होगी तबतक आंदोलन जारी रहेगा। बिहार की जनता ने बिहार बंद का समर्थन किया है। बंद को अपना समर्थन देनें के लिए बिहार की जनता का आभार है। प्रेमचंद सिंह ने बिहार बंद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की पुर्नपरीक्षा लेनी होगी। राजेश पप्पू ने कहा कि बिहार सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।