Edited By Nitika, Updated: 22 Aug, 2024 02:45 PM
बिहार की राजनीति से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। लालू यादव के करीबी श्याम रजक ने राजद से इस्तीफा दे दिया है।
पटनाः बिहार की राजनीति से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। लालू यादव के करीबी श्याम रजक ने राजद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को सौंप दिया है।
इस्तीफे के बाद श्याम रजक ने दिल की बात कहते हुए कहा कि शतरंज का शौकीन नहीं थे, धोखा खा गया। आप मोहरे चल रहे थे... बता दें कि श्याम रजक राष्ट्रीय महासचिव के पद पर थे। श्याम रजक जल्द ही एक बार फिर से जेडीयू में शामिल होने की बात सामने आ रही है।