Edited By Ramanjot, Updated: 04 Mar, 2025 11:43 AM

बिहार के सीवान में एक अनोखा मामला सामने आया, जहां एक युवक हाथों में हथकड़ी पहने मंदिर में शादी रचाने पहुंचा और फिर सीधे जेल वापस चला गया।
सीवान: बिहार के सीवान में एक अनोखा मामला सामने आया, जहां एक युवक हाथों में हथकड़ी पहने मंदिर में शादी रचाने पहुंचा और फिर सीधे जेल वापस चला गया। इस अनोखी शादी को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मामला सीवान के गोरेयाकोठी प्रखंड के दूधरा गांव का है, जहां के रहने वाले हरेराम सिंह को भीठी गांव की खुशी कुमारी से प्यार हो गया। दोनों घरवालों की मर्जी के बिना साथ रहने के लिए भाग निकले। लड़की के परिवारवालों ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया। कानूनी कार्रवाई के तहत हरेराम को जेल भेज दिया गया।
कोर्ट के आदेश पर हुई शादी
हरेराम सिंह पिछले एक साल से जेल में था और मामला न्यायालय में विचाराधीन था। 3 मार्च को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम कमलेश कुमार ने आदेश दिया कि एक घंटे के भीतर दोनों की शादी हिंदू रीति-रिवाज से कराई जाए और इसकी सूचना कोर्ट को दी जाए। आदेश के बाद सीवान मंडल कारा के सुरक्षाकर्मियों की निगरानी में हरेराम को राधा-कृष्ण मंदिर लाया गया, जहां पहले से मौजूद खुशी के साथ उसने शादी रचाई। अधिवक्ता और पुलिस की मौजूदगी में पूरे विधि-विधान से विवाह संपन्न हुआ।