पूर्व मुख्य सचिव Amir Subhani ने 60 साल की उम्र में की दूसरी शादी, 3 साल पहले हुई थी पहली पत्नी की मौत

Edited By Ramanjot, Updated: 27 Feb, 2025 11:27 AM

former chief secretary amir subhani married for the second time at the age of 60

Amir Subhani: राजधानी पटना में बीते बुधवार (26 फरवरी) की शाम को एक होटल में रिसेप्शन हुआ, इसमें परिवार को सदस्यों और कुछ खास लोगों को ही बुलाया गया था। इस मौके पर राजनेताओं सहित कई गणमान्य व्यक्ति अपनी शुभकामनाएं देने के लिए उपस्थित रहे। कहा जा रहा...

Amir Subhani: बिहार कैडर के IAS अधिकारी रहे आमिर सुबहानी (Amir Subhani Second Marriage) ने दूसरी शादी कर ली है। दरअसल, आमिर सुबहानी की पहली पत्नी डॉ. सादिका यास्मिन की तीन साल पहले मौत हो गई थी। सुबहानी का दोबारा विवाह करने का फैसला उनके बच्चों के पूर्ण समर्थन से लिया गया है। 

बच्चों की सहमति से हुआ दूसरा विवाह ।। Amir Subhani Second Marriage

जानकारी के अनुसार, राजधानी पटना में बीते बुधवार (26 फरवरी) की शाम को एक होटल में रिसेप्शन हुआ, इसमें परिवार को सदस्यों और कुछ खास लोगों को ही बुलाया गया था। इस मौके पर राजनेताओं सहित कई गणमान्य व्यक्ति अपनी शुभकामनाएं देने के लिए उपस्थित रहे। कहा जा रहा है कि इसी हफ्ते उनका निकाह हुआ है। आमिर सुबहानी बिहार विद्युत विनियामक आयोग के अध्यक्ष भी हैं। 

1987 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं सुबहानी ।।  IAS Amir Subhani 

बताया जाता है कि सुबहानी की पहली पत्नी डॉ. सादिका यास्मिन सीढ़ी से गिर गईं थी जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी। उनसे एक बेटा और एक बेटी है। उनकी दूसरी शादी बच्चों की सहमति से ही हुई है। बता दें कि आमिर सुबहानी बिहार के सीवान जिले के बहुआरा गांव के रहने वाले हैं। वे बिहार कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। खास बात है कि आमिर सुबहानी 1987 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) के टॉपर रह चुके हैं। 

नीतीश कुमार के पसंदीदा अधिकारी हैं आमिर सुबहानी 

आमिर सुबहानी की गिनती सीएम नीतीश कुमार के पसंदीदा अधिकारियों में होती है। उन्होंने लंबे समय तक राज्य सरकार के कई प्रमुख विभागों की जिम्मेदारी भी संभाली है। आमिर सुबहानी फरवरी 2024 में अपनी सेवा से रिटायर हो गए थे। उसके एक महीने बाद ही नीतीश सरकार ने आमिर सुबहानी को विद्युत विनियामक आयोग का अध्यक्ष बना दिया था। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!