Edited By Geeta, Updated: 04 Feb, 2025 12:32 PM
Sonu Sood Viral Video: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद(Sonu Sood) एक बार फिर सुर्खियों में हैं… दरअसल, सोनू सूद ने सहरसा के मो. सिकंदर के तीन बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा लिया है… सोशल मीडिया पर सहरसा (Saharsa) जिले के भटौनि निवासी मो. सिकंदर से उनकी मुलाकात का...
Sonu Sood Viral Video: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल, सोनू सूद ने सहरसा के मो. सिकंदर के तीन बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा लिया है। सोशल मीडिया पर सहरसा जिले के भटौनि निवासी मो. सिकंदर से उनकी मुलाकात का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि, मो. सिकंदर दिल्ली (Delhi) के इंडिया गेट (India Gate) पर अपनी साइकिल पर पॉपकॉर्न, कैंडी और पानी जैसी चीजें बेचते नजर आते हैं। सोनू सूद ने इंडिया गेट पर फतेह की शूटिंग के दौरान सहरसा (Saharsa) के मो. सिकंदर को साइकिल पर पॉपकॉर्न और कैंडी बेचते हुए देखा। और उससे बाते करने पहुंच जाते हैं और उससे काफी बाते भी करते हैं।
सोनू सूद ने सहरसा के मो. सिकंदर के तीन बच्चों की पढ़ाई का लिया जिम्मा
वीडियो में सोनू सूद सिकंदर से पहले उनका परिचय जानने की कोशिश करते हैं फिर उनके परिवार की स्थिति को जानते हैं। सोनू सूद ने सिकंदर से उसके बच्चों के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह अपने तीन बेटों को अच्छे स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं... लेकिन आर्थिक तंगी के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा है। गरीबों का मसीहा कहे जाने वाले सोनू सूद मुस्कराते हुए उन्हें संदेश देते हैं कि वे खूब मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने पिता का नाम रोशन करें। सोनू सूद सिकंदर को हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए कहते हैं कि चिंता मत करो, हम लोग हैं न!
कोई सोनू सूद को कह रहा 'फरिश्ता' तो कोई 'गरीबों' का मसीहा’
बता दें कि, इस मुलाकात का वीडियो खुद सोनू सूद ने अपने एक्स हैंडल पर शेयर किया। वीडियो को देखने के बाद लोग उनकी तारीफ करने से अपने आप को रोक नहीं पा रहे हैं। वीडियो देखने के बाद लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। कोई उन्हें ‘फरिश्ता’ कह रहा है तो कोई ‘गरीबों का मसीहा’।
सबकी जुबां पर रहते हैं सोनू सूद के दरियादिली के किस्से
गौरतलब है कि, ऐसा पहली बार नहीं है जब सोनू सूद किसी की मदद के लिए आगे आए हो... कोरोना काल में उन्होंने कई लोगों की मदद की थी। वहीं उसी दौरान उन्होंने सहरसा के ही मनीष कुमार को मुंबई से घर पहुंचाया था। इसके अलावा उन्होंने एक लड़की को सिलाई मशीन दिलाकर उसकी जिंदगी संवारने में मदद की थी। इस वजह से सोनू सूद की दरियादिली के किस्से की कहानी हर एक लोगों के जुबान पर होती हैं। कोई उन्हें फरिश्ता बोलकर पुकारता है.. तो कोई गरीबों का मसीहा का कहता है।