Edited By Swati Sharma, Updated: 13 Feb, 2025 01:30 PM
![the girl who came to take the intermediate exam wrote the story of her love](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_03_269266884uniquelovestory-ll.jpg)
Saran News: बिहार के सारण जिले से एक अनोखी प्रेम कहानी (Unique love story) सामने आई है, जहां पर इंटर की परीक्षा खत्म होते ही एक लड़की सीधे शादी के मंडप में पहुंच गई और अपने प्रेमी संग सात फेरे लेकर हमेशा के लिए उसकी हो गई। वहीं, अब इस प्रेम विवाह की...
Saran News: बिहार के सारण जिले से एक अनोखी प्रेम कहानी (Unique love story) सामने आई है, जहां पर इंटर की परीक्षा खत्म होते ही एक लड़की सीधे शादी के मंडप में पहुंच गई और अपने प्रेमी संग सात फेरे लेकर हमेशा के लिए उसकी हो गई। वहीं, अब इस प्रेम विवाह की चर्चा जोरों पर चल रही है।
दोनों में पिछले 2 साल से चल रहा था प्रेम-प्रसंग।। Unique love story
जानकारी के मुताबिक, मामला सारण जिले के दरियापुर और दिघवारा नगर पंचायत क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि दरियापुर थाना क्षेत्र के मुजौन धर्मागत गांव की सोनी कुमारी(19) और दिघवारा थाना क्षेत्र के रायपट्टी के रहने वाले राजीव कुमार(22) का पिछले 2 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। राजीव का दरियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में आना-जाना था। इसी दौरान उसकी मुलाकात सोनी कुमारी से हुई थी। फिर दोनों में दोस्ती हुई। देखते-देखते दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। वहीं, युवती अनुमंडलीय मुख्यालय सोनपुर बाजार स्थित रामसुंदर दास महिला महाविद्यालय में इंटर परीक्षा दे रही थी। परीक्षा के दिन उसने युवक को अपने घर बुलाया और परीक्षा सेंटर तक छोड़ने को कहा। युवक को अपनी प्रेमिका की योजना के बार में कुछ भी नहीं पता था। छात्रा ने केवल अपनी उत्तर पुस्तिका में सही जवाब लिखे, बल्कि अपनी किस्मत का फैसला भी उसी दिन कर लिया।
परीक्षा खत्म होने के बाद युवती ने अपने प्रेमी से कहा कि हमें घर नहीं बल्कि मामा के घर चलना है। इसके बाद युवक ने भी हामी भर दी और उसके साथ चल पड़ा। जैसे ही वह वहां पर पहुंचे तो कहानी ने एक अलग ही मोड़ ले लिया। युवती के परिजनों ने राजीव को गाड़ी में बैठाया और पहलेजा घाट स्थित राम जानकी मंदिर ले गए, जहां पर दोनों की शादी करा दी गई। वहीं, अब इस प्रेम विवाह की चर्चा जोरों पर चल रही है।