Edited By Swati Sharma, Updated: 07 Feb, 2025 12:26 PM
Bihar DElEd Entrance Exam 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आज बिहार डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) एंट्रेंस एग्जाम 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। जिन छात्रों ने अभी तक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन जमा नहीं किए...
Bihar DElEd Entrance Exam 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा आज बिहार डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (डीएलएड) एंट्रेंस एग्जाम 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद कर दी जाएगी। जिन छात्रों ने अभी तक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन जमा नहीं किए हैं, वह तुरंत ऑफिशियल वेबसाइट deledbihar.com पर विजिट करें और आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें।
12वीं पास वाले करें अप्लाई- Bihar DElEd Entrance Exam
बता दें कि बिहार डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (DEIEd) 2025 के लिए पंजीकरण की समय सीमा पहले 27 जनवरी तक थी, लेकिन बाद में पंजीकरण की समय सीमा को बढ़ाकर 7 फरवरी तक कर दिया गया था। इस प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार बिहार DElEd की आधिकारिक वेबसाइट deledbihar.com पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार की उम्र 17 साल होनी चाहिए। (Bihar DElEd Entrance Exam ) प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से आयोजित होगी, जिसमें लगभग 120 प्रश्न होंगे।
ऐसे करें आवेदन- Bihar DElEd Entrance Exam
- बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट deledbihar.com पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज से आवेदन पत्र का चयन करें.
- अब अपना नाम, ईमेल आईडी, जन्म तिथि और वैध मोबाइल नंबर का उपयोग करके पंजीकरण करें.
- क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉग इन करें और आवेदन पत्र भरें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट पर क्लिक करें.
- पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक मुद्रित प्रति रखें.