"मामले का समापन तो गांधी मैदान में ही होगा", बोले प्रशांत किशोर, जन बल के आगे कोई बल नहीं

Edited By Harman, Updated: 07 Jan, 2025 09:54 AM

the matter will be concluded in gandhi maidan only said prashant kishor

सोमवार देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस का संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने दावा किया कि उन्हें सोमवार को एक अदालत द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के कुछ घंटों बाद ‘‘बिना शर्त' जमानत पर रिहा कर दिया गया। इस दौरान पीके ने कहा कि वह गांधी मैदान में अपना...

पटना: सोमवार देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस का संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने दावा किया कि उन्हें सोमवार को एक अदालत द्वारा न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के कुछ घंटों बाद ‘‘बिना शर्त'' जमानत पर रिहा कर दिया गया। इस दौरान पीके ने कहा कि वह गांधी मैदान में अपना ‘‘सत्याग्रह'' जारी रखेंगे और समापन बिंदु वही होना चाहिए जहां से चीजें शुरू हुई थीं। साथ ही पीके ने कहा कि जन बल के आगे कोई बल नहीं है।

"जन बल के आगे कोई बल नहीं"
किशोर ने प्रश्नपत्र लीक के आरोपों के बीच पिछले महीने हुई बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर सिविल सेवा उम्मीदवारों द्वारा चल रहे विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया है। किशोर ने कहा, ‘‘हमारा आंदोलन जारी रहेगा। मैं मंगलवार को अपनी रणनीति के बारे में और जानकारी दूंगा। हम परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अदालत जाने का विकल्प भी तलाश रहे हैं। साथ ही पीके ने कहा कि जन बल के आगे कोई बल नहीं है। मुझे कोर्ट में पेश किया गया। कंडीशनल बेल मिला लेकिन मैंने लेने से मना कर दिया। पुलिस वाले मुझे जेल ले गए लेकिन उनके पास कोई कागज़ ही नहीं था, क्योंकि मामला कोर्ट में दोबारा बहस के लिए था। आज का अनुभव यही रहा कि बहुत सारे पुलिस वाले पहले से जन सुराजी हैं। उन्होंने मेरे आंदोलन को सपोर्ट किया, लेकिन कुछ अधिकारियों को हीरो बनने का शौक है। साथ ही किशोर ने कहा कि आज न्यायालय ने बता दिया कि यहाँ रूल ऑफ लॉ है।

CM नीतीश कुमार व तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि नीतीश कुमार की ज़िद है तो बिहार के युवाओं की भी ज़िद है। नीतीश व भाजपा की सरकार जान भी ले। मैं भाजपा का नाम बार बार ले रहा हूँ। इतने बुज़दिल हैं भाजपा के नेता कि उन्होंने एक शब्द भी नहीं कहा। आज पद की लालच में भाजपाई नेता नीतीश कुमार का गुणगान कर रहे हैं। वहीं तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए पीके ने कहा तेजस्वी यादव को चुनौती देता हूँ कि जो  युवा सत्याग्रह समिति बनी है, उसका नेतृत्व कीजिये। पीके ने तेजस्वी पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि जब बच्चे ठंड में लाठी खा रहे थे तो आप अपनी माता जी के साथ बैठ कर आग ताप रहे थे।

बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में ‘‘गैर-कानूनी तरीके'' से आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया था। लेकिन बाद में बिना शर्त बेल दे दिया गया। 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!