"एजेंट की भूमिका निभा रहे प्रशांत किशोर", तेजस्वी ने कहा- उनका असली चेहरा अब जनता के सामने आ चुका

Edited By Ramanjot, Updated: 06 Jan, 2025 11:15 AM

तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सबसे पहले बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों के मुद्दे को उठाया और सरकार से उनके पक्ष में कार्रवाई की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दो पत्र लिखकर इन...

पटना: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) ने जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रशांत किशोर बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) छात्रों के आंदोलन को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं और वह एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं।

तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सबसे पहले बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों के मुद्दे को उठाया और सरकार से उनके पक्ष में कार्रवाई की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दो पत्र लिखकर इन मांगों पर विचार करने का अनुरोध भी किया था। उन्होंने कहा कि राजद ने इस मुद्दे पर विधानसभा परिसर में प्रदर्शन किया और इसे सदन में जोर-शोर से उठाया। वहीं, प्रशांत किशोर तब सक्रिय हुए जब इस आंदोलन का महत्वपूर्ण चरण समाप्त हो चुका था।

नेता प्रतिपक्ष ने प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा कि वह धरने के दौरान वैनिटी वैन का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, धरने के पीछे कौन निर्माता और निर्देशक हैं, यह मुझे पता है। यह सब एक तरह की शूटिंग है। किशोर का असली चेहरा अब जनता के सामने आ चुका है और बिहार की जनता वैनिटी वैन की राजनीति को स्वीकार नहीं करेगी।'' 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!