Edited By Geeta, Updated: 18 Jan, 2025 05:56 PM
Kal Ka Mausam: बिहार (Bihar) में रविवार (Sunday) यानी 19 जनवरी का मौसम भी ठंड की चपेट में रहेगा। लोगों को सुबह और शाम में कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि, मौसम विभाग ने रविवार को पटना सहित राज्य के उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम,...
Kal Ka Mausam: बिहार (Bihar) में रविवार (Sunday) यानी 19 जनवरी का मौसम भी ठंड की चपेट में रहेगा। लोगों को सुबह और शाम में कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि, मौसम विभाग ने रविवार को पटना सहित राज्य के उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-मध्य और दक्षिण-मध्य भाग के 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों के दौरान बिहार के न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आएगी।
कई जिलों में शीत दिवस रहने के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, पटना, नालंदा, गया, सीतामढ़ी, शेखपुरा, नवादा, दरभंगा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, पश्चिमी चंपारण, सीवान, पूर्वी चंपारण, छपरा, गोपालगंज, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, मधुबनी, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर में शीत दिवस रहने के आसार हैं। वहीं आज यानी शनिवार को पटना सहित कई जिलों में बादल छंटते ही धूप निकली। अधिकतम तापमान में 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई। पटना सहित 28 शहरों के न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी हुई।
लोगों को दी गई सलाह
मौसम विभाग ने लोगों को घर से कम बाहर निकलने की सलाह दी है। नहीं तो सर्दी की मार झेलनी पड़ सकती है। वहीं अगर जरूरत पड़े तो घर से पूरे कपड़े पहनकर ही बाहर निकलें।