Edited By Ramanjot, Updated: 27 Jul, 2025 11:45 AM

भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने शनिवार को बताया कि जिले के सन्हौला बाजार निवासी विजय भगत के अपहरण और उसके परिजनों से चालीस लाख रुपए फिरौती की मांग की सूचना कहलगांव के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को मिलने के बाद इसकी सत्यता एवं अग्रेतर...
Bhagalpur News: बिहार में भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र में एक युवक के अपहरण किए जाने की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया, जिसमें चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।
पुलिस की टीम को देखते ही ग्रामीणों ने....
भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने शनिवार को बताया कि जिले के सन्हौला बाजार निवासी विजय भगत के अपहरण और उसके परिजनों से चालीस लाख रुपए फिरौती की मांग की सूचना कहलगांव के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को मिलने के बाद इसकी सत्यता एवं अग्रेतर कार्रवाई के लिए पुलिस की एक टीम शुक्रवार की रात पीरपैंती क्षेत्र के लकड़ाकोल गांव में छापेमारी करने गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस, सादे लिबास में गांव पहुंची। पुलिस की टीम को देखते ही ग्रामीणों ने उनपर हमला कर दिया।
दूसरी पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शांत कराया मामला
हृदयकांत ने बताया कि इस घटना में कहलगांव थाना के दो सहायक पुलिस निरीक्षक देव गुरु और शत्रुघन कुमार और अन्य दो जवान घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर कहलगांव के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कल्याण आनंद के नेतृत्व में गई दूसरी पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया। सभी घायलों को इलाज के लिए एनटीपीसी अस्पताल भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों सहायक पुलिस निरीक्षक को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस दौरान पुलिस की दूसरी टीम ने अपहृत युवक को बरामद कर लिया है। इस हंगामे और अंधेरे का फायदा उठाकर अपहरणकर्ता गांव से फरार हो गए। पुलिस ने इस सिलसिले में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर हमले में शामिल लोगों को चिन्हित कर रही है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि जिले के सन्हौला बाजार निवासी विजय भगत शुक्रवार को सड़क मार्ग से भागलपुर जा रहे थे, तभी रास्ते में सबौर के पास कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर लिया था। बाद में उसके परिजनों ने इस सिलसिले में एक प्राथमिकी दर्ज कराई। अपहरणकर्ताओं ने भगत के परिजनों को मोबाइल फोन कर चालीस लाख रुपए फिरौती मांगी और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। अपहरणकर्ता के मोबाइल नंबर के लोकेशन पर कहलगांव के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर एक पुलिस टीम पीरपैंती थाना क्षेत्र के लकड़ाकोल गांव गई थी।