Edited By Ramanjot, Updated: 24 Jul, 2025 01:30 PM

बिहार विधानसभा मॉनसून सत्र के चौथे दिन भी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ विपक्ष का हंगामा जारी रहा। विपक्षी सदस्य, काले कपड़े पहनकर मानसून सत्र में भाग ले रहे हैं। इसी बीच एसआईआर विवाद पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने...
Tejashwi Yadav: बिहार विधानसभा मॉनसून सत्र के चौथे दिन भी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ विपक्ष का हंगामा जारी रहा। विपक्षी सदस्य, काले कपड़े पहनकर मानसून सत्र में भाग ले रहे हैं। इसी बीच एसआईआर विवाद पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे पास बिहार विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का विकल्प खुला है।
विपक्ष के नेता ने मानसून सत्र के चौथे दिन राज्य विधानसभा के बाहर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए यह टिप्पणी की। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ NDA इस कवायद के समर्थन में आया है, क्योंकि चुनाव आयोग सरकार के "राजनीतिक औजार" के रूप में काम कर रहा है।