Edited By Ramanjot, Updated: 02 Apr, 2024 05:09 PM
1989 में जनता दल के टिकट पर शकीउल रहमान सांसद चुने गए। 1991 में इस सीट पर जनता दल के ही टिकट पर मोहम्मद अली अशरफ फातमी सांसद चुने गए। 1996 और 1998 में भी यह सीट उनके पास ही रही। 1999 में इस सीट पर पहली बार कमल खिला और कीर्ति आज़ाद सांसद बने लेकिन...