बिहार में भी नीले ड्रम की दहशत, पत्नी का मामा से अवैध संबंध...पति को देती है काटकर ड्रम में भरने की धमकी

Edited By Ramanjot, Updated: 21 Apr, 2025 06:16 PM

wife has relationship with maternal uncle  threatens to chop husband

आपको बता दें कि अलीगंज के अंबाबाग के रहने वाले शैलेंद्र शाह ने अपनी पत्नी प्रियंका पर आरोप लगाया है कि उसके मुंहबोले मामा कमल के साथ अवैध संबंध चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रियंका की कमल के साथ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसके बाद उन्होंने पत्नी...

Bhagalpur News: यूपी के मेरठ में नीले ड्रम वाली घटना की दहशत लगभग पूरे देश में दिखाई दे रही है। इसका असर अब बिहार के भागलपुर में भी देखने को मिला है। दरअसल, यहां पर एक पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी का मामा के साथ अवैध संबंध चल रहा है और वह उसे भी जान से मारकर नीले ड्रम में भरने की धमकी देती है। 

आपको बता दें कि अलीगंज के अंबाबाग के रहने वाले शैलेंद्र शाह ने अपनी पत्नी प्रियंका पर आरोप लगाया है कि उसके मुंहबोले मामा कमल के साथ अवैध संबंध चल रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रियंका की कमल के साथ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसके बाद उन्होंने पत्नी को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी। शैलेंद्र का कहना है कि उसकी पत्नी मेरठ की चर्चित ब्लू ड्रम वाली हत्या का वीडियो दिखाकर उसे धमकाती है कि अगर उसने बात नहीं मानी तो उसे भी उसी तरह काटकर ड्रम में भरकर फेंक देगी।

कचहरी में ही भिड़ गए पति-पत्नी
भागलपुर में सोमवार को कचहरी परिसर में दोनों अचानक से हंगामा करने लगे। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। शैलेंद्र ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रियंका ने मेरठ में हुई एक खौफनाक घटना का वीडियो दिखाकर उन्हें नीले ड्रम में काटकर फेंक देने की धमकी दी। इतना ही नहीं, प्रियंका ने रेलवे ट्रैक पर काटने की भी बात कही।

पति को जेल भिजवा चुकी है पत्नी 
पीड़ित पति शैलेंद्र का आरोप है कि उनकी पत्नी और सास ने पहले भी उनपर मारपीट का झूठा आरोप लगाकर दो बार जेल भिजवाया है। इस धमकी से शैलेंद्र पूरी तरह टूट चुके हैं। अब पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे हैं।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Kolkata Knight Riders

    Gujarat Titans

    181/3

    19.1

    Gujarat Titans are 181 for 3 with 5 balls left

    RR 9.48
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!